हजारीबाग : शहर में लगातार 72 घंटे से भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले में 24 घंटे में 148.4 मिमी वर्षा रिकार्ड की गयी. यू एरिया, लोहसिंघना, शिवपुरी, हासमिया कॉलोनी, हुरहुरू, कुम्हारटोली, पंडित जी रोड, हासमिया कॉलोनी, पगमिल, फ्रेंडस कॉलोनी, मिल्लत कॉलोनी समेत शहर के कई मुहल्लों में बारिश का पानी घरों में घुस गया.
कई कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गये. सड़कों पर पेड़ गिर गये. सड़कें डूब गयीं. एनएच-33 कोनार पुल निर्माण के लिए बने अस्थायी कार्यालय पानी के तेज बहाव में बह गया. मुक्ति धाम स्थित चहारदीवारी गिर गयी. वहीं पर स्थित चांदनी बेकरी में पानी घुस जाने से वहां रखे लाखों रुपये का सामान बरबाद हो गया.
बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए सदर सीओ सह एनडीसी राजीव कुमार सिंह ने कई स्थानों का दौरा किया. मुक्ति धाम व पारनाला में पानी से हुए नुकसान को देखा. सीओ ने प्रभावित परिवारों को आश्वासन दिया कि बारिश से हुई क्षति की जानकारी प्राप्त होने के बाद मुआवजा के लिए सरकार को लिखा जायेगा.