19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीटेट : ऑनलाइन त्रुटि सुधार 12 से 19 तक

धनबाद: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) द्वारा पहली-आठवीं कक्षा में शिक्षक बनने के लिए आयोजित होनेवाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) की आवेदनों के ब्योरे में ऑनलाइन त्रुटि सुधार मंगलवार से होगा. सुधार 19 अगस्त तक किया जा सकता है. जबकि सीटीइटी की वेबसाइट से प्रवेश पत्र 22 अगस्त से डाउनलोड किया जा सकेगा. परीक्षा 21 […]

धनबाद: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) द्वारा पहली-आठवीं कक्षा में शिक्षक बनने के लिए आयोजित होनेवाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) की आवेदनों के ब्योरे में ऑनलाइन त्रुटि सुधार मंगलवार से होगा. सुधार 19 अगस्त तक किया जा सकता है.

जबकि सीटीइटी की वेबसाइट से प्रवेश पत्र 22 अगस्त से डाउनलोड किया जा सकेगा. परीक्षा 21 सितंबर को दो पालियों में ढाई-ढाई घंटे की होगी. पहली पाली में पेपर दो की परीक्षा सुबह 9:30 से 12 बजे एवं दूसरी पाली में पेपर एक की परीक्षा दोपहर दो से 4:30 बजे तक होगी.

इस परीक्षा में सफल होकर केंद्र सरकार के केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, तिब्बती स्कूलों एवं संघ राज्य क्षेत्र चंडीगढ़, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दमन एवं दीव, दादरा नगर हवेली एवं दिल्ली के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन स्कूलों आदि में शिक्षक बन सकते हैं. पेपर एक पहली-पांचवीं एवं पेपर दो छठी-आठवीं कक्षा के लिए होता है. पहली-आठवीं कक्षा में शिक्षक बनने के लिए दोनों पेपरों की परीक्षा देनी होती है. परीक्षा को लेकर डीएवी कोयला नगर को सुविधा केंद्र बनाया गया है, जहां सुबह दस-दो बजे तक अभ्यर्थी नि:शुल्क सहायता ले सकते हैं. परीक्षा के लिए धनबाद का सिटी कोड 37 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें