विधायक, पूर्व विधायक समेत दूसरे दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओंं ने थामा भाजपा का दामनवरीय संवाददाता, रांचीभाजपा में दूसरे दलों से नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है. अब तक एक दर्जन से अधिक नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. रविवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में दो विधायक जेडीयू विधायक गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर, झामुमो विधायक साइमन मरांडी, पूर्व विधायक दुलाल भुइयां, गुलशन लाल अजमानी, झाविमो छोड़ चुके नेता अजय नाथ शाहदेव समेत कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. लगभग दो घंटे चले कार्यक्रम में हाल खचाखच भरा हुआ था. नेता ढोल नगाड़े लेकर प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे. सेवा करने का बड़ा राजनीतिक प्लेटफॉर्म है भाजपा : अजयपूर्व डिप्टी मेयर अजय शाहदेव ने कहा कि उन्होंने आम लोगों के बीच रह कर सेवा करने के लिए राजनीति में प्रवेश किया था. लोगों की सेवा करने का सबसे बड़ा राजनीतिक प्लेटफॉर्म भाजपा है. भाजपा की नीति और सिद्धांत दोनों स्पष्ट हैं. लोकसभा चुनाव में जनता ने नरेंद्र मोदी और पार्टी पर आस्था जताते हुए देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी. ॉस्थायी सरकार के बिना राज्य का विकास संभव नहीं : पीटरतमाड़ विधायक गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर ने कहा कि स्थायी सरकार के बिना राज्य का विकास संभव नहीं है. मेरे क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं ने इस भावना को महसूस किया. कार्यकर्ताओं की भावना का ख्याल रखते हुए भाजपा का दामन थामा है. जिस प्रकार बिरसा मुंडा ने शोषण के खिलाफ आंदोलन किया था, उसी प्रकार हमारा भी दायित्व बनता है कि राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनायें.मुझे किसी ने नहीं लाया, मैं खुद आया : साइमनविधायक साइमन मरांडी ने कहा कि मुझे किसी ने भाजपा में नहीं लाया है. मैं खुद आया हूं. मुझे नरेंद्र मोदी का नेतृत्व पसंद है. भाजपा की नीति सिद्धांत का पालन करने के लिए मैंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. भाजपा के सामने कोई दल नहीं टिकेगा. गांव-गांव में भाजपा का झंडा लहरायेगा. कौन क्या कह रहा है. इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं पार्टी की ईमानदारी से सेवा करने के लिए तैयार हूं.कोल्हान की जनता भाजपा की दिवानी : दुलालपूर्व विधायक दुलाल भुइयां ने कहा कि भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है. राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए मैंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. कोल्हान की जनता भाजपा की दिवानी है. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की लहर होगी. इसके सामने कोई राजनीतिक दल नहीं टिकेगा.बॉक्सबाइपास रोड में लगा जामभाजपा में शामिल होने के लिए नेता अपने समर्थकों के साथ पदयात्रा करते हुए प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे. इस वजह से बाइपास रोड में जाम लग गया था. नेता के साथ कार्यकर्ता नारा लगाते हुए चल रहे थे. इनके पीछे-पीछे गाडि़यों का काफिला भी चल रहा था. नेता अपने साथ क्षेत्र के सैकड़ों समर्थक के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे.
BREAKING NEWS
भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी
विधायक, पूर्व विधायक समेत दूसरे दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओंं ने थामा भाजपा का दामनवरीय संवाददाता, रांचीभाजपा में दूसरे दलों से नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है. अब तक एक दर्जन से अधिक नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. रविवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में दो विधायक जेडीयू विधायक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement