19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान के साथ फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में दिखेंगे दीपराज

नई दिल्ली: फिल्म अभिनेता दीपराज राणा अभिनेता सलमान खान के साथ एक फिल्म ‘प्रेम रमन धन पायो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें उनकी भूमिका सलमान खान के सुरक्षा प्रभारी की है.दीपराज राणा ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘इस फिल्म में मेरी भूमिका सलमान खान के सिक्योरिटी इंचार्ज की है और इस फिल्म से मुङो काफी […]

नई दिल्ली: फिल्म अभिनेता दीपराज राणा अभिनेता सलमान खान के साथ एक फिल्म ‘प्रेम रमन धन पायो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें उनकी भूमिका सलमान खान के सुरक्षा प्रभारी की है.दीपराज राणा ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘इस फिल्म में मेरी भूमिका सलमान खान के सिक्योरिटी इंचार्ज की है और इस फिल्म से मुङो काफी उम्मीदें हैं और मुझे लगता है कि लोग इसमें मेरी भूमिका को पसंद करेंगे.’’

फिल्म की कहानी का ब्यौरा देने से इंकार करते हुए दीपराज ने कहा, ‘‘इस फिल्म में सलमान खान की दोहरी भूमिका है. जिसमें एक युवराज हैं और दूसरी भूमिका में वह नौटंकी में युवराज का किरदार निभाते हैं. मैं इन दोनों किरदारों को परस्पर पास लाने में अहम भूमिका निभाता हूं.’’ उन्होंने बताया कि फिल्म का निर्देशन सूरज बडजात्या कर रहे हैं और अभी इस फिल्म की शूटिंग बंबई के पास ही चल रही है.

उन्होंने बताया कि इस फिल्म के अगले वर्ष दीवाली के आसपास रिलीज होने की संभावना है जिसमें उनके सह कलाकारों में अनुपम खेर, स्वरा भास्कर, नील नितिन मुकेश, अरमान कोहली, सोनम कपूर शामिल हैं.अभी हाल ही में दीपराज की फिल्म ‘मछली जल की रानी है’ रिलीज हुई जिसमें उनके काम की दर्शकों ने प्रशंसा की है.

उनकी एक प्रमुख फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही ‘सिंघम रिटर्न’ है जिसके मुख्य कलाकार अजय देवगन और करीना कपूर हैं. इस फिल्म में उनके अन्य सह.कलाकारों में अनमोल गुप्ते, अनुपम खेर प्रमुख हैं. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग गोवा, मुंबई और हैदराबाद में हुई है. यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है.

फिल्म को विशुद्ध व्यावसायिक सिनेमा बताते हुए उन्होंने कहा कि इसकी मूल बात यह है कि कैसे नकारात्मकता के खिलाफ संघर्ष करते हुए एक आदमी न्याय को सुनिश्चित करता है.

इलाहाबाद में पैदा हुए दीपराज की आरंभिक पढाई लिखाई भी इसी शहर में हुई लेकिन बाद में उन्होंने चंडीगढ में पंजाब विश्वविद्यालय के ‘डिपार्टमेंट ऑफ इंडियन थियेटर’ से स्नात्कोत्तर की पढाई की. वर्ष 1987 में उन्होंने मुंबई का रख किया और उन्हें बगैर अधिक संघर्ष के एक धारावाहिक ‘उडान’ मिल गया.

मुंबई के ‘एकजुट’ थियेटर में काम करते हुए उन्हें उसी साल अगस्त में पहली फिल्म ‘मैं आजाद हूं’ मिली. इसमें उन्होंने सदी के महानायक माने जाने वाले अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अनोखा अनुभव प्राप्त किया.

इसके बाद वह लगातार फिल्मों में व्यस्त होते चले गये। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर’, ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर रिटर्न’, ‘स्पेशल.26’, यशराज बैनर की फिल्म ‘गुंडे’ इत्यादि प्रमुख हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें