ट्रैफिक सिस्टम फेल, रेंगती रही गाड़ियां
रांची : राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था शनिवार को फेल रही. शहर की हर सड़क पर गाड़ियां रेंगती रही. मेन रोड, रातू रोड, अपर बाजार, कचहरी रोड, लालपुर में तो यह स्थिति थी कि पैदल चलनेवालों को भी परेशानी हुई.
कुल मिला कर सुबह 10 बजे से लेकर रात आठ बजे तक शहर की लगभग सभी सड़कें जाम रहीं. वाहन चालकों को अलबर्ट एक्का चौक से ओवर ब्रिज तक जाने में करीब डेढ़ घंटे लगे. शहर में कई संगठनों द्वारा आज रैलियां निकाली गयी थी. इसके साथ ही राखी बाजार को लेकर भी शहर में काफी भीड़ थी. इसका असर ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ा.
वाहन चालक पहले वह सजर्ना चौक पर फंसे, फिर डेली मार्केट में. वहां से निकलने के बाद एकरा मसजिद के पास गाड़ी फंस गयी. फिर चर्च कांप्लेक्स से लेकर सुजाता चौक तक की दूरी तय करने में पौन घंटे का समय लग रहा था.
एक वाहन चालक ने दोपहर 1.45 बजे अलबर्ट एक्का चौक से सफर शुरू की, तो अपराह्न् 3.15 बजे वह ओवर ब्रिज पहुंचा. तकरीबन यही स्थिति रातू रोड, सकरुलर रोड, अपर बाजार, कांटाटोली, जेल रोड, नागाबाबा खटाल, कचहरी रोड, शहीद चौक में रही. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनी रही.