कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 12 अगस्त को एक बार फिर उत्तर बंगाल में स्थित दो जिले उत्तर दिनाजपुर व दक्षिण दिनाजपुर के दौरे पर रहेंगी. अपने इस दौरे के दौरान वह दोनों जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के साथ ही कई सरकारी योजनाओं की घोषणा भी करेंगी.
उत्तर दिनाजपुर में रायगंज की पूर्व सांसद दीपा दासमुंशी के क्षेत्र में वह एक मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की आधारशिला रखेंगी. हालांकि कांग्रेस की पूर्व सांसद यहां एम्स का निर्माण कराना चाहती थी, इस योजना को यहां प्राथमिक मंजूरी मिल भी गयी थी, लेकिन राज्य सरकार ने इसका विरोध किया था और नदिया जिले के कल्याणी में एम्स बनाने का प्रस्ताव दिया है.
कल्याणी में एम्स के निर्माण के लिए जगह भी चिंहित कर ली गयी है. लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रायगंज के लोगों को भी बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए यहां अत्याधुनिक सुविधाओं वाले हॉस्पिटल के निर्माण का फैसला किया है, जिसकी आधारशिला वह 12 अगस्त को रखेंगी. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के साथ राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्र, विभिन्न विभाग के मंत्री भी साथ रहेंगे.