गोपालपुर : गोपालपुर थाना क्षेत्र के फकरतकिया में विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर शनिवार की सुबह कटाव विस्थापित बाबू टोला कमलाकुंड व गोपालपुर मुसलिम टोला के ग्रामीणों के बीच जम कर मारपीट हुई.
इस दौरान दोनों ओर से रोड़ेबाजी की गयी और अवैध हथियारों से दो दर्जन से भी अधिक चक्र गोलियां चलायी गयी. इस घटना में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गये. सूचना मिलते ही नवगछिया एसपी शेखर कुमार, एसडीओ ई अखिलेश कुमार, एएसपी रामाशंकर राय, सर्किल इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के अलावा नवगछिया, रंगरा, परबत्ता, खरीक के थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों ने गोपालपुर के थानाध्यक्ष जेके सिंह को खदेड़ दिया.
ग्रामीण थानाध्यक्ष पर पैसे लेकर झोपड़ी बनवाने और सूचना देने पर भी देर से आने का आरोप लगा रहे थे. लोग थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग कर रहे थे. एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित करने का निर्देश दिया. इसके बाद लोग शांत हुए.
माइकिंग कर जुटायी भीड़
विवादित जमीन, जिसे एक पक्ष ने एक पार्टी से खरीदी है, उस जमीन पर लोगों ने करीब दर्जन भर झोपड़ियां खड़ी की थी. इस पक्ष के लोगों के अनुसार शनिवार की सुबह दूसरे पक्ष के सैकड़ों लोगों ने उनकी झोपड़ियों में आग लगा दिया. इन लोगों का कहना है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने माइकिंग कर भीड़ जुटायी और लाठी-डंडा व अवैध हथियारों के साथ हमला कर दिया.
पूर्व मुखिया स्व चक्रधर यादव के घर पर भी उन लोगों ने रोड़ेबाजी की. ग्रामीणों ने बताया कि इस दौरान फायरिंग भी की गयी. मारपीट में प्रमिला देवी, वरुण यादव, श्रीनिवास यादव, पारस ठाकुर, जिया लाल यादव, पिंटू कुमार, उल्फत अली, गफूर अली, जहूर मियां सहित कई लोग घायल हो गये.
छह वर्षीय बालक लापता
ग्रामीण फूल कुमार यादव ने बताया कि रामरूप शर्मा का छह वर्षीय पुत्र मनीष कुमार लापता है. उप मुखिया रईस ने बताया कि गोली चलाते हुए लोग पेट्रोल पंप तक आ गये. लोगों ने बताया कि गोपालपुर थानाध्यक्ष को यहां तनाव की स्थिति के बारे में दो घंटे पहले ही सूचना दी गयी, लेकिन घटना के बाद वह पहुंचे. घटनास्थल से ही ग्रामीणों ने डीएम व एसपी को सूचना दी.
इसके बाद नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. एसपी को ग्रामीणों ने कई खोखा भी दिखाया. आक्रोशित ग्रामीण गोपालपुर थानेदार को निलंबित करने की मांग करते हुए एसपी के सामने हंगामा करने लगे. एसपी ने तत्काल थानेदार को निलंबित करने का आदेश दिया.
इस मामले का निष्पादन कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत होगा. दोनों पक्षों को न्यायालय का फैसला मानना चाहिए.
शेखर कुमार, एसपी, नवगछिया
मामला न्यायालय में लंबित है. इसलिए दोनों पक्षों को संयम बरतना चाहिए. पुन: विवादित जमीन पर धारा 144 लागू कर दी गयी है.
अखिलेश कुमार, एसडीओ, नवगछिया