मॉर्निग वाक के लिए दोस्त संग निकला था केपीएस कदमा का छात्र शिवम
जमशेदपुर : बिष्टुपुर थानांतर्गत धातकीडीह तालाब (बेल्डीह लेक) में नहाने गये सोनारी(पंचवटी नगर) निवासी केरला पब्लिक स्कूल (कदमा) के 11वीं का छात्र शिवम झा की डूबने से मौत हो गयी.
वहीं उसके मित्र रवि को स्थानीय एक व्यक्ति ने बचा लिया. घटना शनिवार सुबह की है. शिवम सोनारी स्थित दीपांजलि अपार्टमेंट निवासी सुनील झा का इकलौता पुत्र था. शिवम शनिवार सुबह करीब पांच बजे घर से मॉर्निग वाक के लिए निकला. शिवम साइकिल लेकर सोनारी कुम्हार पाड़ा निवासी अपने साथी रवि को साथ लेकर गोल्फ ग्राउंड की ओर गया. मॉर्निग वाक के बाद दोनों धातकीडीह तालाब के पास पहुंचे. वहां साइकिल खड़ी कर दोनों तालाब में नहाने लगे.
इसी क्रम में शिवम डूबने लगा. रवि भी उसे पकड़ने के क्रम में डूबने लगा. तभी तालाब के पास बैठे एक व्यक्ति ने एक गमछा फेंका. गमछा रवि ने पकड़ लिया, लेकिन शिवम गहरे पानी में चला गया. रवि बाहर निकल कर अपने पिता और शिवम के पिता सुनील झा को इसकी जानकारी दी.
इसके बाद गोताखोर की तलाश शुरू हुई. गोताखोर नहीं मिलने पर सोनारी से मछुआरों को बुलाया गया. मछुआरों ने तालाब से शिवम को बाहर निकला. उसे टीएमएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.