हेडिंग़….कीचड़ में तब्दील हो गयी है सड़कसंवेदक पाटील कंस्ट्रक्शन की लापरवाही के कारण अबतक दर्जनों लोग मौत के शिकार हो चुके हैं9जीडब्ल्यूपीएच1- कीचड़ में तब्दील गढ़वा-मुड़ीसेमर एनएच 75प्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा-मुड़ीसेमर एनएच 75 सड़क में हल्की बारिश के बाद ही लोगों को चलना मुश्किल हो गया है. सड़क को देखने से नहीं लगता कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग है. नगरऊंटारी स्टेशन मोड़, पेट्रोल पंप के समीप पाल्हे, जतपुरा से लेकर रमना तक सड़क की दुर्दशा के जिम्मेवार इसके संवेदक हैं. विदित हो कि चार वर्ष पूर्व लगभग 100 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य महाराष्ट्र की कंपनी पाटील कंस्ट्रक्शन द्वारा शुरू किया गया था. तब से लेकर अब तक ठेकेदार द्वारा महज 10-12 किलोमीटर ही सड़क बनायी जा सकी है. ठेकेदार सैकड़ों पुल-पुलिया काट कर छोड़ देने से इसमें गिर कर दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 200 लोग घायल हो चुके है. बारिश होने के बाद सड़कों की हालत काफी खराब हो गयी है. इस दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मुंडा सड़क की यात्रा के तहत तीन बार इस जिले में आये और लोगों ने उनसे एक ही सवाल कि सड़क निर्माण कब होगा पूछते रहे. लेकिन वे इस सवाल को लगातार टालते रहे. वर्तमान में यूपीए गंठबंधन की सरकार है और इसके मुखिया हेमंत सोरेन भी मुख्यमंत्री बनने के बाद और उप मुख्यमंत्री रहते गढ़वा आ चुके हैं. लेकिन गढ़वा के लोगों की वषोंर् की मांग इस सड़क निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
ओके…फ्लैग़..चार वर्ष से बन रहा है एनएच 75
हेडिंग़….कीचड़ में तब्दील हो गयी है सड़कसंवेदक पाटील कंस्ट्रक्शन की लापरवाही के कारण अबतक दर्जनों लोग मौत के शिकार हो चुके हैं9जीडब्ल्यूपीएच1- कीचड़ में तब्दील गढ़वा-मुड़ीसेमर एनएच 75प्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा-मुड़ीसेमर एनएच 75 सड़क में हल्की बारिश के बाद ही लोगों को चलना मुश्किल हो गया है. सड़क को देखने से नहीं लगता कि यह राष्ट्रीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement