इचाक. थाना क्षेत्र के एनएच-33 पथ बोंगा गांव में शुक्रवार की रात करीब नौ बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक बासुदेव यादव (27),पिता- रघु गोप, मसरातू, हजारीबाग का रहनेवाला था. जबकि उसका साथी मुकेश यादव ग्राम ओरिया गंभीर रूप से घायल हो गया. कैसे घटी घटना : दोनों युवक मोटरसाइकिल से बरही से हजारीबाग आ रहे थे. बोंगा गांव के मंदिर के समीप सड़क पर गड्ढा देख मोटरसाइकिल धीमी की.तभी पीछे से आ रही अज्ञात टैंकर ने ठोकर मारते हुए चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. जिसमें बासुदेव यादव की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने घायल मुकेश को अस्पताल में भरती कराया. ग्रामीणों और परिजनों ने तीन घंटे तक किया सड़क जाम : घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मृतक के परिजनों को सूचित किया. परिजन के पहुंचते ही ग्रामीण उग्र हो गये और प्रशासन से मुआवजे की मांग करने लगे. करीब 11.30 बजे रात इचाक के सीओ द्वारिका बैठा घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय मुखिया भागवत मेहता, जेवीएम नेता रंजीत कुमार मेहता, पंसस उमेश कुमार के प्रयास से जाम हटा. सीओ ने मृतक के आश्रित को 20 हजार रुपये का मुआवजा तथा अन्य सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन देने के बाद परिजनों ने शव को उठाया. इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.
Advertisement
ओके- सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
इचाक. थाना क्षेत्र के एनएच-33 पथ बोंगा गांव में शुक्रवार की रात करीब नौ बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक बासुदेव यादव (27),पिता- रघु गोप, मसरातू, हजारीबाग का रहनेवाला था. जबकि उसका साथी मुकेश यादव ग्राम ओरिया गंभीर रूप से घायल हो गया. कैसे घटी घटना : दोनों युवक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement