19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने की भारतीय चौकियों पर गोलाबारी

जम्मू:पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की. रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले […]

जम्मू:पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में भीमबेर गली सेक्टर में भारतीय चौकियों पर कल रात करीब साढे बढे छोटे और स्वचालित हथियारों से गोलाबारी की.

उसके बाद भारतीय सैनिकों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और जवाबी कार्रवाई की. उन्होने बताया कि नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी में इस ओर जानमाल की कोई हानि नहीं हुआ है.

इस महीने यह दूसरी बार है जब पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. कल पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आरएस पुरा सेक्टर में सीमा सुरक्षाबल बीएसएफ के जवान सत्यशील यादव को सौंपे जाने के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन कर यह गोलीबारी की है.

गत 6 अगस्त को यादव सात अन्य सहकर्मियों के साथ चिनाब नदी में मोटर नौका से नियमित गश्त पर थे. इस दौरान नौका का इंजन अचानक खराब हो गया और नौका चिनाब नदी की मुख्य धारा में फंस गई तथा यह पाकिस्तान की तरफ बहने लगी.

बीएसएफ के छह कर्मियों ने तैरकर अपनी जान बचाई और एक अन्य को एक नौका ने बचा लिया, लेकिन यादव तेज धारा में बह गए और 400 मीटर दूर पाकिस्तान के सियालकोट क्षेत्र में पहुंच गए.

जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में ऑक्टराय चौकी पर बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बटालियन कमांडेंट्स के बीच हुई फ्लैग मीटिंग में दोनों पक्षों ने सीमा पर शांति बनाए रखने और आकस्मिक घटनाओं में एक दूसरे को सकारात्मक ढंग से पूरा सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई.

पांच अगस्त को पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के शेर शक्ति इलाके में छोटे एवं स्वचालित हथियारों से भरतीय चौकियों को निशाना बनाया था.

नगरोटा आधारित 16वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल केएच सिंह ने हाल में कहा था कि भारतीय सेना को निर्देश दिया गया है कि वह संघर्षविराम के उल्लंघन, गोलीबारी और सीमा पार से घुसपैठ के प्रयासों का उपयुक्त जवाब दे.

जुलाई में पाकिस्तान ने आठ बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया था. जून में उसने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू क्षेत्र में पांच बार संघर्षविराम को तोडा. अप्रैल-मई में संघर्षविराम उल्लंघन की 19 घटनाएं हुईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें