पटना : पीएमसीएच के ओपीडी में इलाज कराने के लिए इस माह के अंतिम सप्ताह से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा. इसका ट्रायल शनिवार होगा. यह एक सप्ताह तक चलेगा. इसके दूसरे दिन इसे लागू कर दिया जायेगा.
नयी व्यवस्था के साथ अस्पताल प्रशासन ने इलेक्ट्रॉनिक डिसप्ले बोर्ड लगाने का भी निर्णय लिया है. ओपीडी में ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद मरीज आराम से एक जगह बैठ सकेंगे. जैसे ही उनका नंबर आयेगा बोर्ड पर टोकन नंबर डिसप्ले हो जायेगा.
उसके बाद मरीज डॉक्टर के चैंबर में चले जायेंगे और इलाज कराने के बाद दवा काउंटर पर भी टोकन नंबर से ही दवा दी जायेगी. नंबर डिसप्ले होने के बाद मरीज पांच मिनट तक डॉक्टर के पास नहीं पहुंचता है, तो उसके बाद उसे दोबारा रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जाकर नंबर लेना होगा, तभी उसका इलाज हो पायेगा.