17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्लमवासियों के लिए अब अलग अस्पताल

पटना : स्वास्थ्य विभाग वैसे गरीब मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा देने जा रहा है, जो शहरी अस्पतालों तक नहीं पहुंच पाते हैं. इस कारण उनकी छोटी बीमारी भी इलाज के अभाव में गंभीर हो जाती है. स्लम क्षेत्र में रहनेवाले लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार 14 जिलों के 61 जगहों पर अरबन प्राथमिक […]

पटना : स्वास्थ्य विभाग वैसे गरीब मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा देने जा रहा है, जो शहरी अस्पतालों तक नहीं पहुंच पाते हैं. इस कारण उनकी छोटी बीमारी भी इलाज के अभाव में गंभीर हो जाती है. स्लम क्षेत्र में रहनेवाले लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार 14 जिलों के 61 जगहों पर अरबन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने जा रही है.

हर सेंटर पर दो एमबीबीएस डॉक्टर, दो स्टाफ नर्स एवं एक कर्मचारी रहेंगे. मरीजों को मुफ्त में 33 दवाएं भी दी जायेंगी. जांच नजदीक के अस्पताल में करा सकेंगे. इसके लिए अरबन पीएचसी को समीप के अस्पताल से जोड़ा जायेगा. योजना पीपीपी मोड में चलेगी. दो साल से अधिक नर्सिग होम चलाने का अनुभव रखनेवाले आवेदन करेंगे. स्वास्थ्य समिति के नियम के तहत काम करना पड़ेगा और पीएचसी का लुक देना होगा.

इसके एवज में सरकार हर माह लगभग सवा लाख रुपया देगी. राशि वेतन मद में खर्च होगी. दवा व जांच का इंतजाम सरकार करेगी. इसके लिए सरकार जगह तय करेगी. स्वास्थ्य समिति के प्रशासी पदाधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि स्लम क्षेत्र में अरबन पीएचसी खुलेंगे. दवा व जांच की मुफ्त सुविधा रहेगी. सेंटर की मॉनीटरिंग राज्य स्वास्थ्य समिति के पास होगी.

उपलब्ध सुविधाएं : वैसी बीमारी जिसमें सजर्री की जरूरत नहीं हो, सरकार की सूची में शामिल टीकाकरण, मुफ्त औषधि, जांच सुविधा समीप के अस्पताल में.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें