पणजी : फोर्स मोटर्स की उत्पाद विकास समेत विभिन्न गतिविधियों तथा बीएमडब्ल्यू वाहनों के लिये इंजन एसेंबलिंग इकाई स्थापित करने को लेकर अगले चार साल में करीब 1,000 करोड रुपये निवेश की योजना है.
फोर्स मोटर्स के प्रबंध निदेशक पी फिरोदिया ने कहा, ‘‘हमारी प्रौद्योगिकी को उन्नत बनाने, नये वाहनों के विकास तथा चेन्नई में बीएमडब्ल्यू वाहनों के लिये इंजन एसेंबली इकाई लगाने को लेकर अगले चार साल में करीब 1,000 करोडरुपये निवेश की योजना है.’
उन्होंने कहा कि कंपनी ने 2012 में जो निवेश की घोषणा की थी, 1,000 करोड रपये का खर्च उससे अलग है. विभिन्न प्रकार के वाहनों का विपणन करने वाली पुणे की कंपनी नये हल्के वाणिज्यिक वाहन के विकास की प्रक्रिया में है. यह कंपनी के पहले से लोकप्रिय ट्रैवलर पोर्टफोलियो को मजबूत बनाएगा.फिरोदिया ने कहा, ‘‘हम पूरी तरह से नये वाहन पर काम कर रहे हैं जो अगले कुछ साल में बाजार में आएगा.’’
कंपनी फिलहाल ट्रैवलर नाम से यात्री वाहन मध्य प्रदेश स्थित पीथमपुर इकाई में बना रही है. बीएमडब्ल्यू के लिये प्रस्तावित इकाई के बारे में पूछे जाने पर फिरोदिया ने कहा, ‘‘हमारी चेन्नई में बीएमडब्ल्यू के लिये करीब 100 करोड रुपये के निवेश से इंजन एसेंबली इकाई लगाने की योजना है. इसे अगले साल जनवरी तक चालू हो जाना चाहिए.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.