गया : भाई-बहनों के प्रेम का पवित्र पर्व रक्षाबंधन से पूर्व गया शहर से 2700 बहनों ने राखियां भेज कर भाइयों की सलामती की दुआ मांगी हैं. जुलाई से शुरू हुआ राखी भेजने का सिलसिला शुक्रवार तक जारी रहा. हालांकि, जैसे-जैसे 10 अगस्त (रक्षाबंधन) करीब आ रहा है, वैसे-वैसे राखियां कम भेजी जा रही हैं.
प्रधान डाकघर के मुख्य पोस्ट मास्टर बिनय कुमार सिंह ने बताया कि आठ अगस्त तक गया शहर से डाक विभाग द्वारा 2700 बहनों ने राखियां रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट के माध्यम अपने भाइयों को भेजी हैं. उन्होंने बताया कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में सबसे अधिक राखियां पोस्ट की गयीं. विदेशों व देश के कोने-कोने में रहनेवाले भाइयों के लिए बहनों ने गया शहर से राखियां भेजी हैं.
विदेश भेजीं जानेवाली अधिकतर राखियां जुलाई में पोस्ट कर दी गयी थीं. अगस्त में सबसे ज्यादा राखियां धनबाद, वाराणसी, जमशेदपुर, रांची, गोरखपुर, लखनऊ व भोपाल भेजी गयीं. विदेशों व मुंबई, चेन्नई, केरल, नागपुर व हैदराबाद में जुलाई के अंतिम सप्ताह में अधिक राखियां भेजी गयी थीं.
उन्होंने बताया कि रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट से 2700 राखियां भेजने से डाक विभाग को करीब 97 हजार रुपये की कमाई हुई है.