17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न राशन मिलता है, न साइकिल

225 बीपीएल धारियों की रिहाइश कटैया में, नाम दूसरी पंचायत में जोरी : कटैया पंचायत के करीब 225 बीपीएलधारी का नाम दूसरी पंचायत में चले जाने के कारण कई सरकारी सुविधाओं से वे वंचित हैं. काफी प्रयास के बाद भी उनका नाम अपनी पंचायत की बीपीएल सूची में नहीं जोड़ा गया़ इससे जिला प्रशासन के […]

225 बीपीएल धारियों की रिहाइश कटैया में, नाम दूसरी पंचायत में

जोरी : कटैया पंचायत के करीब 225 बीपीएलधारी का नाम दूसरी पंचायत में चले जाने के कारण कई सरकारी सुविधाओं से वे वंचित हैं.

काफी प्रयास के बाद भी उनका नाम अपनी पंचायत की बीपीएल सूची में नहीं जोड़ा गया़ इससे जिला प्रशासन के प्रति लोगों में रोष व्याप्त है़ यहां के बीपीएल परिवारों को 12 वर्षो में वृद्धा पेंशन समेत कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है़ कटैया पंचायत के घंघरी, कटैया और कतारीबार के 173 बीपीएल परिवारों का नाम खुंटीकेवाल पंचायत में और बनियाडीह गांव के 52 बीपीएलधारी का नाम गड़बड़ी से नावाडीह पंचायत में चला गया है़

क्या-क्या लाभ से हैं वंचित : वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास, कन्यादान, स्मार्ट कार्ड, विधवा पेंशन, बच्चियों को साइकिल व राशन से वंचित हो रहे हैं़ साथ ही बीपीएल व अंत्योदय योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा है़

परिवार चलाना मुश्किल हुआ: घंघरी के बीपीएलधारी केशो यादव ने कहा कि 12 वर्ष से कोई सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है़ राशन नहीं मिलने से बच्चों के भरन-पोषण में काफी कठिनाइयां होती है़ स्कूल में बच्चियों को साइकिल नहीं मिल रही है़ कटैया के देवंती देवी ने बताया कि वृद्धा पेंशन के लिए कई बार प्रखंड कार्यालय गये. हर बार बीपीएल नंबर मांगा गया़ बीपीएल नंबर दूसरी पंचायत में चले जाने से लाभ से वंचित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें