7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं का लाभ किसानों को दें : लेखराज सिंह…ओके

फोटो 10. लोधमा में चारागाह का निरीक्षण करते लेखराज सिंह, खूूंटी. बायफ की बैठक जिला गव्य विकास कार्यालय में शुक्रवार को बायफ रांची के मुख्य कार्यक्रम संयोजक लेखराज सिंह की उपस्थिति में हुई. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि अधिकारी योजनाओं का समुचित लाभ किसानों को दें. डेयरी के क्षेत्र में खूंटी जिले की […]

फोटो 10. लोधमा में चारागाह का निरीक्षण करते लेखराज सिंह, खूूंटी. बायफ की बैठक जिला गव्य विकास कार्यालय में शुक्रवार को बायफ रांची के मुख्य कार्यक्रम संयोजक लेखराज सिंह की उपस्थिति में हुई. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि अधिकारी योजनाओं का समुचित लाभ किसानों को दें. डेयरी के क्षेत्र में खूंटी जिले की अलग पहचान है. जिला प्रभारी पशु उत्पादकता शिविर का कार्यक्रम तैयार कर राज्य कार्यालय को भेजे. प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं को स्वीकृति दी जायेगी. बैठक के बाद लेखराज सिंह ने लोधमा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत व्यावसायिक चारा उत्पादन के लिए चयनित किसान निर्मला दादेल के चारागाह का निरीक्षण किया. साथ ही अमरूद बागान का उदघाटन किया. वहीं बायफ के उप मुख्य कार्यक्रम संयोजक दिनेश चंद्र शुक्ला ने किसानों के लिए तीन एकड़ भूमि पर लगाये गये हाइब्रिड नेपियर को देखा. मौके पर जिला गव्य विकास पदाधिकारी सुरेश सिंहा, बायफ के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कमलेश कुमार मिश्र, रामजी शुक्ला, डॉ संतोष बंसल, डॉ संतोष कुमार, गुलाब पाल, राहुल वर्मा आदि अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें