सदर अस्पताल गुमला के परिसर में बन रहा है जीएनएम स्कूल और छात्रावास वर्ष 2015 तक पूरी होने की है उम्मीद8 गुम 15 में अस्पताल परिसर में बन रहा जीएनएम स्कूलप्रतिनिधि, गुमलाआदिवासी बहुल गुमला जिले की लड़कियों के लिए खुशखबरी है. बहुत जल्द गुमला में जीएनएम स्कूल व छात्रावास खुल जायेगा. यह झारखंड प्रदेश का दूसरा स्कूल होगा. जहां ए ग्रेड नर्स की डिग्री व प्रशिक्षण मिलेगा. सदर अस्पताल परिसर में स्कूल व छात्रावास भवन का निर्माण कार्य हो रहा है. संभवत: वर्ष 2015 तक यह बन कर तैयार हो जायेगा. इसके बाद प्रथम बैच की पढ़ाई भी शुरू कर दी जायेगी. अभी गुमला की लड़कियों को ए ग्रेड नर्स की डिग्री व प्रशिक्षण के लिए रांची या फिर दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है. गुमला में जीएनएम स्कूल खुलने के बाद यहां की लड़कियों को परेशानी से निजात मिलेगी.अभी रांची में ए ग्रेड नर्सो का प्रशिक्षण होता हैझारखंड में रांची के बाद गुमला दूसरा जिला है, जहां पर जीएनएम स्कूल व छात्रावास खुल रहा है. अभी तक प्रदेश में रांची के रिम्स स्थित मेडिकल कॉलेज प्रशिक्षण केंद्र में ए ग्रेड के नसार्े को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था है. सदर अस्पताल परिसर में मेसर्स एक्रोमा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड मुंबई द्वारा स्कूल व छात्रावास भवन बनाया जा रहा है. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग इसमें निगरानी रखे हुए है.एक बैच में 150 लड़कियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण : सीएससिविल सर्जन डॉक्टर एलएनपी बाड़ा ने बताया कि जीएनएम स्कूल व छात्रावास का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां एक बैच में 100 से 150 नसार्ें को प्रशिक्षण दिया जायेगा. गुमला जिले के लिए यह अच्छी बात है कि यहां जीएनएम स्कूल खुल रहा है.
गुम- ओके- फोटो- ए ग्रेड नर्स को प्रशिक्षण और डिग्री मिलेगी
सदर अस्पताल गुमला के परिसर में बन रहा है जीएनएम स्कूल और छात्रावास वर्ष 2015 तक पूरी होने की है उम्मीद8 गुम 15 में अस्पताल परिसर में बन रहा जीएनएम स्कूलप्रतिनिधि, गुमलाआदिवासी बहुल गुमला जिले की लड़कियों के लिए खुशखबरी है. बहुत जल्द गुमला में जीएनएम स्कूल व छात्रावास खुल जायेगा. यह झारखंड प्रदेश का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement