22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुलमी प्रखंड कार्यालय को लेकर घमासान

पूर्व में चरकी चट्टान में राज्यपाल ने किया था शिलान्यास अब पोटमदगा पंचायत में शिलान्यास करने की चर्चा है दुलमी.दुलमी प्रखंड कार्यालय निर्माण को लेकर राजनीतिक दल के बीच में घमसान शुरू हो गया है. एक ओर जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा नौ अगस्त को शिलान्यास किया जाना है. वहीं, उप प्रमुख, मुखिया सहित कई […]

पूर्व में चरकी चट्टान में राज्यपाल ने किया था शिलान्यास अब पोटमदगा पंचायत में शिलान्यास करने की चर्चा है दुलमी.दुलमी प्रखंड कार्यालय निर्माण को लेकर राजनीतिक दल के बीच में घमसान शुरू हो गया है. एक ओर जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा नौ अगस्त को शिलान्यास किया जाना है. वहीं, उप प्रमुख, मुखिया सहित कई स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया है. कहा है कि दुलमी प्रखंड मुख्यालय का शिलान्यास राज्य के तत्कालीन राज्यपाल द्वारा हजारीबाग में ऑनलाइन किया गया था. इसके बाद चरकी चट्टान में लाखों रुपये की लागत से प्रखंड कार्यालय निर्माण शुरू किया गया, जो डीपीसी तक कार्य कर छोड़ दिया गया है. पुन: नौ अगस्त को पोटमदगा पंचायत में शिलान्यास करने की चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है कि दुलमी प्रखंड भवन इसी पंचायत में बने. उधर, इदपारा में भी भूमि की तलाश की जा रही थी. बहरहाल दुलमी को प्रखंड बने हुए कई वर्ष गुजर जाने के बाद भी अपना भवन नहीं है. चितरपुर प्रखंड कार्यालय का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. दोनों प्रखंड का सृजन एक साथ हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें