14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार बाइकों के साथ मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, पकड़ा गया हत्यारा भी

गया: हत्या, लूट व डकैती सहित अन्य संगीन अपराधों से जुड़े मामलों के आरोपित कुख्यात वकील पासवान के साथ ही मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सरगना महेंद्र पासवान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि वकील डेल्हा के बैरागी का रहनेवाला है. उसके विरुद्ध मगध मेडिकल थाने में हत्या […]

गया: हत्या, लूट व डकैती सहित अन्य संगीन अपराधों से जुड़े मामलों के आरोपित कुख्यात वकील पासवान के साथ ही मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सरगना महेंद्र पासवान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि वकील डेल्हा के बैरागी का रहनेवाला है.

उसके विरुद्ध मगध मेडिकल थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज है. बोधगया, सिविल लाइंस व अन्य थानों में डकैती के कई मामले हैं. वकील की निशानदेही पर सिविल लाइंस थानाध्यक्ष नीहार भूषण व उनकी टीम छापेमारी कर रही है. वकील ने हत्या, लूट व डकैती करनेवाले गिरोह के कई सदस्यों की पहचान का खुलासा किया है. इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए काफी महत्वपूर्ण है. बताया गया है कि इसके विरुद्ध स्पीडी ट्रायल की अपील की जायेगी, ताकि इसे शीघ्र सजा मिल सके.

चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद : एसएससपी ने बताया कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सरगना बोधगया थाने के मोराटांड के महेंद्र पासवान को गिरफ्तार किया गया. इसकी निशानदेही पर बोधगया थाने की पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद की है. बरामद मोटरसाइकिलों पर जाली नंबर प्लेट हैं. इन मोटरसाइकिलों की पहचान के लिए इंजन व चेसिस नंबर को वायरलेस के माध्यम से पूरे जिले में प्रसारित करने का आदेश दिया गया है.

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार महेंद्र की निशानदेही पर बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

संभावना है कि इसकी निशानदेही पर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के और सदस्यों को पकड़ा जाये. थानाध्यक्ष समेत चार दारोगा होंगे पुरस्कृत : एसएसपी ने बताया कि लंबित कांडों के निबटारे में एससी/एसटी थानाध्यक्ष रामानुज राम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. थानाध्यक्ष ने वर्षो से लंबित 81 मामलों का निबटारा सिर्फ एक माह में किया है. एसएसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष रामानुज राम के क्रियाकलापों से अन्य दारोगाओं को सीख लेने की आवश्यकता है. उन्हें हाल में ही सिविल लाइंस थाने से स्थानांतरित कर थानाध्यक्ष बनाया गया था. युवा थानाध्यक्ष ने शानदार काम किया है. एसएसपी ने बताया कि लंबित कांडों के निबटारे में बेहतर काम करनेवाले वजीरगंज थाने के एएसआइ अवध बिहारी सिंह, मगध विश्वविद्यालय थाने के सब इंस्पेक्टर राज मोहन सिंह सहित अन्य तीन दारोगाओं को पुरस्कृत किये जायेंगे. एसएसपी ने बताया कि जुलाई माह में विशेष अभियान चला कर 342 मामले निबटाये गये.

30 दिनों में पकड़ाये 265 आरोपित: उन्होंने बताया कि जुलाई माह में विभिन्न मामलों के 265 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. इसमें छह नक्सली शामिल हैं. इस छापेमारी में 10 देसी पिस्टल, 22 गोलियां, चार बम, सात मोबाइल, 64,716 रुपये व 13 गाड़ियां बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के ठिकानों से 150 पीस सिल्वर पेपर, 18 प्रेशर कुकर, एक डेटोनेटर, बारूदी सुरंग में प्रयोग किये जानेवाला 18 पाइप, 100 ग्राम विस्फोटक व एक बंडल तार भी बरामद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें