भागलपुर: आइबीएस ( इंस्टीट्यूट फॉर बैंकिंग सर्विसेज) की भागलपुर शाखा ने तीन नये पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित होनेवाली प्रवेश परीक्षाओं की भी तैयारी शुरू करेगा.
इसका पहला बैच 25 अगस्त से शुरू होगा. इससे पहले सेमिनार व कार्यशाला का आयोजन कर निफ्ट, एनआइडी व बैचलर इन आर्किटेक्ट की प्रवेश परीक्षा के अलावा क्लैट (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) की तैयारी आदि की जानकारी दी जायेगी.
गुरुवार को तिलकामांझी स्थित आइबीएस की शाखा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातें निदेशक रवि कांत घोष, कुमार प्रभाकर व शिखा ने कही.उन्होंने कहा कि इंस्टीट्यूट फॉर लॉ स्टडीज के बैनर तले क्लैट और डीप्रो डिजाइन आर्क के बैनर तले निफ्ट, एनआइडी व बी आर्क के प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करायी जायेगी. तीनों पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं में भाग लेने के लिए अभी से ही 10वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र तैयारी शुरू कर सकते हैं.
श्री घोष ने कहा कि क्लैट में उत्तीर्ण होनेवाले छात्रों का देश के प्रमुख 14 विधि विश्वविद्यालयों में हर साल 1660 सीटों पर नामांकन होता है. श्री प्रभाकर ने कहा कि भागलपुर व आसपास के शहरों में अधिकतर अभिभावक अपने बच्चों के लिए इंजीनियरिंग, मेडिकल, बीसीए, बीबीए की पढ़ाई को ही तवज्जो देते हैं. इस कारण अधिकतर छात्र भीड़ का हिस्सा मात्र बन कर रह जाते हैं, जबकि उनके सामने लॉ, फैशन डिजाइनिंग, आर्किटेक्ट जैसे कई विकल्प उपलब्ध हैं. इन क्षेत्रों में प्रोफेशनल की काफी कमी है. इस क्षेत्र में जाने के लिए कैरियर से संबंधित विस्तृत जानकारी संस्थान में नि:शुल्क रूप से दी जा रही है.