13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माता-पिता भरण पोषण समिति ने तीन मामलों का किया निबटारा

नवादा : जिले में गठित माता-पिता भरण पोषण समिति के अध्यक्ष सह सदर एसडीओ राजेश कुमार ने अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को अदालत का आयोजन कर कई मामलों का निबटारा किया. अदालत में 10 मामले आये. इसमें तीन मामलों का निबटारा किया गया. गौरतलब है कि असहाय, असमर्थ, अति बुजुर्ग आदि माता-पिता को परेशानी से […]

नवादा : जिले में गठित माता-पिता भरण पोषण समिति के अध्यक्ष सह सदर एसडीओ राजेश कुमार ने अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को अदालत का आयोजन कर कई मामलों का निबटारा किया.

अदालत में 10 मामले आये. इसमें तीन मामलों का निबटारा किया गया. गौरतलब है कि असहाय, असमर्थ, अति बुजुर्ग आदि माता-पिता को परेशानी से उबारने के उद्देश्य से इस समिति का निर्माण किया गया है. एसडीओ ने बताया कि जिन तीन मामलों का निबटारा किया गया, उसमें अलाउद्दीन खां, मौजी पंडित व शाहिद खां के पुत्र ने इनके भरण-पोषण व रखरखाव की बात स्वीकार की. ऐसे ही सात मामलों में अगली तिथि को शिकायत कर्ता के परिवार को बुलाया गया.

उन्होंने कहा कि पीड़ित व प्रताड़ित बुजुर्गो के लिए अदालत लगाया जाता है, जहां मां-बाप को तंग करने वाले पुत्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. अदालत में एजाम खां व एसएन शर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें