मोतिहारी : शहर के गायत्री नगर बेलबनवा मोहल्ला के शशि कुमार मिश्र के मोबाइल पर फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. उनके मोबाइल पर फोन करने वाला अपने को भारतीय जीवन बीमा कंपनी दिल्ली का कर्मी बताते हुए बोनस का लालच देकर पहले ठगने का प्रयास किया.
श्री मिश्र जब झांसा में नहीं आये तो गाली गलौज करते हुए उनसे पांच लाख की रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी. मामले में उन्होंने एसपी सुधीर कुमार सिंह से मिल कर एक आवेदन दिया है.
एसपी को दिये आवेदन के अनुसार, छह अगस्त की शाम 4:30 बजे श्री मिश्र के मोबाइल नंबर 9431467186 पर +911204781400 से एक कॉल आया. उनके द्वारा कॉल रिसीव करते ही दिलीप साह व अजय अग्निहोत्री नामक दो लोगों ने अपने को भारतीय जीवन बीमा कंपनी दिल्ली का कर्मी बताते हुए कहा, आपके बीमा पर मोटी रकम बोनस मिला है.
इसे आपके निकटतम एलआइसी के शाखा प्रबंधक द्वारा वापस कर दिया गया है. बोनस लेने के लिए 90 हजार 999 रुपये देने होंगे. उसके बाद बोनस की राशि आपके खाता में डाली जायेगी.
श्री मिश्र द्वारा बोनस के लिए अग्रिम राशि देने से इनकार करने पर कॉल करने वाले एलआइसी दिल्ली के कथित दोनों कर्मियों ने गाली-गलौज करते हुए उनसे पांच लाख की रंगदारी मांगी और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि पड़ोस में ही एक व्यक्ति से रास्ता को लेकर विवाद चल रहा है.इस घटना में उनका भी हाथ हो सकता है. एसपी ने नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.