19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक एसएमएस से करें फंड ट्रांसफर

लाइफ रिपोर्टर @ रांचीमोबाइल फोन से रेल टिकट, डीटीएच, मोबाइल रिचार्ज आदि का पेमेंट इन दिनों तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. अब तो लोग मोबाइल से माध्मय से फंड ट्रांसफर भी कर सकते हैं. ये सभी काम एक एसएमएस या एक एप्लिकेशन की मदद से किया जा सकता है. यह सर्विस रिटेल फंड ट्रांसफर […]

लाइफ रिपोर्टर @ रांचीमोबाइल फोन से रेल टिकट, डीटीएच, मोबाइल रिचार्ज आदि का पेमेंट इन दिनों तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. अब तो लोग मोबाइल से माध्मय से फंड ट्रांसफर भी कर सकते हैं. ये सभी काम एक एसएमएस या एक एप्लिकेशन की मदद से किया जा सकता है. यह सर्विस रिटेल फंड ट्रांसफर सिस्टम इंटरबैंक मोबाइल पेमेंट्स सर्विस (आइएमपीएस) कहलाती है. यह 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध रहती है.आइएमपीएस क्या है?यह मोबाइल के माध्यम से किसी भी समय इंस्टेंट इंटरबैंक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर देने वाला सिस्टम है. आइएमपीएस दो तरह के होते हैं : पर्सन टू पर्सन (पी2पी) और पर्सन टू मर्चेंट (पी2एम) सर्विस. पी2पी 18 महीने पहले लांच की गयी थी. पी2एम हाल में ही शुरू किया गया है.पी2पी और पी2एम सर्विस कैसे शुरू की जा सकती है?इसके लिए बैंक के पास मोबाइल फोन नंबर रजिस्टर कराना होगा. इस पर बैंक मोबाइल मनी आइडेंटिफायर (एमएआइडी) नंबर देगा. हर खाते के लिए यूनिक मोबाइल नंबर और एमएमआइडी होता है. इसमें ग्राहक एक ही बैंक में अलग-अलग एमएमआइडी के माध्यम से कई खातों से लिंक कर सकता है. ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग पिन या एम-पिन मिलेता है. इसी के इस्तेमाल से ट्रांजैक्शन किया जा सकता है.कोई कैसे फंड भेजा या पा सकता है?पैसे भेजने के लिए मोबाइल एप्स या एसएमएस के जरिए आइएमपीएस का इस्तेमाल किया जा सकता है. ट्रांजैक्शन के लिए यूजर को फंड पाने वाले का मोबाइल नंबर और एमएमआइडी, रकम और एम-पिन एंटर करना होगा. इसके बाद एसएमएस से सूचना मिलेगी. पैसे पाने के लिए अपना मोबाइल फोन नंबर और आइआइएमडी फंड भेजने वाले से शेयर करना होगा. उसके बाद फंड भेजने वाले को भी इसी प्रक्रिया से गुजरना होगा. पी2एम सर्विस कैसे काम करती है?यह सेवा दो तरीके से काम करती है. कस्टमर की ओर से शुरू किया जाने वाली ट्रांजैक्शन (पी2एम पुश) और मर्चेंट की तरफ से शुरू की जाने वाली ट्रांजैक्शन (पी2एम पुल) सर्विस कहलाती है. पी2एम पुश में बीमा प्रीमियम, मोबाइल, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट जैसे भुगतान किये जा सकते हैं. पी2एम पुल में ट्रांजैक्शन वेबसाइट के जरिए शुरू किया जाता है. इसके अलावा बैंक की तरफ से मिला हुआ वन टाइम पासवर्ड भी पास होना जरूरी है.क्या इसमें कोई कैश लिमिट है?ज्यादातर बैंक आइएमपीएस के जरिए 50,000 रु पये रोजाना ट्रांजैक्शन की लिमिट देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें