12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआई ने भूषण स्टील के उपाध्यक्ष को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सिंडिकेट बैंक के सीएमडी एसके जैन से जुडे 50 लाख रुपये के घूसकांड के संबंध में आज भूषण स्टील लिमिटेड के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नीरज सिंघल को गिरफ्तार किया. एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि कथित रुप से गिरफ्तारी से बच रहे सिंघल को यहां पकडा गया.एजेंसी […]

नयी दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सिंडिकेट बैंक के सीएमडी एसके जैन से जुडे 50 लाख रुपये के घूसकांड के संबंध में आज भूषण स्टील लिमिटेड के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नीरज सिंघल को गिरफ्तार किया.

एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि कथित रुप से गिरफ्तारी से बच रहे सिंघल को यहां पकडा गया.एजेंसी द्वारा छापेमारी करने के बाद से वह अपने घर से कथित रुप से गायब हो गया था और शनिवार को पूछताछ के लिए एजेंसी के अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुआ.

सिंघल ने अग्रिम जमानत याचिका दायर किया थी लेकिन स्वर्णकांता शर्मा की विशेष सीबीआई अदालत से इसे खारिज कर दिया.शर्मा ने सिंघल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि इस मामले का कथित अपराध गंभीर प्रकृति का है क्योंकि इसमें सार्वजनिक कोष की बडी राशि जुडी है.

सीबीआई ने बैंकिंग नियमों का उल्लंघन करके कुछ कंपनियों की क्रेडिट सीमा बढाने के लिए 50 लाख रुपये की रिश्वत कथित रुप से लेने के लिए दो अगस्त को सिंडिकेट बैंक के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एसके जैन सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

सीबीआई ने 50 लाख रुपये की रिश्वत और आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने के आरोप में जैन के खिलाफ दो मामले दर्ज किये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें