25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेवी मांगने के आरोपी को ओडि़शा पुलिस ने पकड़ा

जंगली आर्मी संगठन के नाम से मांगता था लेवी, कुरडेग क्षेत्र में भी कई लोगों से कर चुका है लेवी की मांग, मोबाइल नंबर को ट्रेस कर पुलिस ने पायी सफलताकुरडेग(सिमडेगा). कुरडेग थाना क्षेत्र के झिरकामुंडा में ओडि़शा पुलिस ने लेवी मांगने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक झिरकामुंडा निवासी 20 […]

जंगली आर्मी संगठन के नाम से मांगता था लेवी, कुरडेग क्षेत्र में भी कई लोगों से कर चुका है लेवी की मांग, मोबाइल नंबर को ट्रेस कर पुलिस ने पायी सफलताकुरडेग(सिमडेगा). कुरडेग थाना क्षेत्र के झिरकामुंडा में ओडि़शा पुलिस ने लेवी मांगने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक झिरकामुंडा निवासी 20 वर्षीय तौफिक अख्तर को पुलिस अपने साथ उसे ओडि़शा ले गयी. पुलिस एक अन्य व्यक्ति मो बिलाल को ढ़ूंढ रही थी. किंतु वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका. पुलिस ने बताया कि तौफिक अख्तर ने ओडि़शा के तलसरा थाना क्षेत्र के कई लोगों से मोबाइल नंबर 7750085734 से लेवी मांग रहा था. उक्त नंबर के ट्रेस कर आरोपी के ठिकाने तक पहंुच कर उसे गिरफ्तार किया गया. ओडि़शा पुलिस ने कुरडेग पुलिस के सहयोग से छापामारी कर तौफीक अख्तर को गिरफ्तार किया. छापामारी अभियान में डीएसपी टीके मोहंती, तलसरा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार जेना सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. कुरडेग के लोंगों से भी मांग रहा था लेवीतौफीक अख्तर कुरडेग के भी कई लोगों से लेवी की मांग कर रहा था. भुक्तभोगियों ने बताया कि उक्त नंबर से फोन आता था. तौफीक जंगली आर्मी संगठन के नाम से फोन कर लोगों से लेवी की मांग करता था. वह फोन पर लोगों को लेवी नहीं देने पर जान से मार देने की भी धमकी देता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें