25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…. सीएचसी के भवन जर्जर

बारिश में छत से टपकता है पानी7 बीएआर 1 पी- जर्जर भवन को दिखाते स्वास्थ्यकर्मी. बरवाडीह. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधिकतर भवन पुराने और जर्जर हो गये हैं. जो कभी भी गिर सकते है. इसमें बंध्याकरण ऑपरेशन भवन, आउटडोर समेत कई भवन मुख्य रूप से शामिल है. इसमें कई भवनों में बारिश […]

बारिश में छत से टपकता है पानी7 बीएआर 1 पी- जर्जर भवन को दिखाते स्वास्थ्यकर्मी. बरवाडीह. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधिकतर भवन पुराने और जर्जर हो गये हैं. जो कभी भी गिर सकते है. इसमें बंध्याकरण ऑपरेशन भवन, आउटडोर समेत कई भवन मुख्य रूप से शामिल है. इसमें कई भवनों में बारिश होने पर पानी टपक रहा है. कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया की जर्जर भवन की सूचना संबंधित अधिकारियों को देते हुए नये भवन व मरम्मत करने की मांग की गयी है. एक ओर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों मुख्यालय में लाखों रुपये की लागत से नवनिर्मित नये सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है, वहीं प्रखंड मुख्यालय का सामुदायिक केंद्र का हाल बेहाल है. यहां प्रतिदिन प्रखंड के पूरे प्रखंड के कई मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें