नयी दिल्ली: पाकिस्तान के अधिकारियों ने आज बीएसएफ के अपने समकक्षों को आश्वासन दिया कि वह उसके जवान को कल सौंप देंगे जो चेनाब की तेज धारा में बह जाने के बाद पाकिस्तान की जमीन पर पहुंच गया था और उसे वहां पकड लिया गया था.
बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि जम्मू में सुंदरबनी सेक्टर में नीकोवाल सीमा चौकी इलाके में अपराह्न करीब पौने तीन बजे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएएफ) और और पाक रेंजर्स के बीच कंपनी कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई जिसमें पाक रेंजर्स ने कहा कि बीएसएफ जवान सत्यशील यादव कल लौट आएगा.
सूत्रों ने कहा, ‘‘हमारे जवान को सौंपने का समय अपराह्न तीन बजे तय हुआ है. रेंजर्स कुछ औपचारिकताएं पूरी करेंगे और उसके बाद वे यादव को हमें सौंप देंगे. ’’ अधिकारियों ने बताया कि उन्हें बताया गया है कि यादव ठीकठाक स्थिति में हैं और उनसे पाक खुफिया एवं सुरक्षा दल ने पूछताछ की.
अधिकारियों के मुताबिक यादव कल अखनून के पारग्वाल खौर सब सेक्टर में तीन अन्य कर्मियों के साथ गश्ती पर थे. उसी दौरान उनकी नौका में कुछ गडबडी पैदा हो गयी.
इस बीच बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स दोनों के ही सूत्रों का कहना है कि भारतीय जवान को कल वापस सौंप दिया जाएगा.
बीएसएफ सूत्रों ने कहा कि आज जम्मू के सुन्दरबनी सेक्टर के निकोवाल सीमा पोस्ट इलाके में बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच कंपनी कमांडर स्तर की फ्लैग बैठक हुई. उनका कहना है कि बीएसएफ जवान सत्यशील यादव :30: कल वापस लौट आएगा.
लाहौर मे रेंजर्स के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने भारतीय सैनिक को मुक्त करने का फैसला किया है. हमने उससे पूछताछ पूरी कर ली है. सियालकोट में शुक्रवार की सुबह फ्लैग बैठक के बाद मीडिया की मौजूदगी मे उसे बीएसएफ को सौंप दिया जाएगा.’’