मुजफ्फरपुर: रोटरी लिच्छवी ने बुधवार को स्थापना दिवस के मौके पर वर्ष 2014-15 के लिए नये अध्यक्ष मंडल का चुनाव किया. मुजफ्फरपुर क्लब में आयोजित समारोह में डॉ महानंद सिंह अध्यक्ष व एस हकीम अंसारी को सचिव चुने गये.
पूर्व अध्यक्ष डॉ अल्मतश दाउदी व सचिव कुमार प्रीतम ने नये अधिकारियों को पदभार सौंपा. इससे पूर्व कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. संबोधन में उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी हुई कि पद पर नहीं रहने वाले सदस्यों ने भी पहले की तरह काम करने का संकल्प लिया है. काम करने के लिए किसी पद की जरूरत भी नहीं है. मुख्य शक्ति लोगों में निहित है.
उन्होंने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. रोटरी लिच्छवी की ओर से जमीन देने के प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन को अन्य कार्यो के लिए दिये जाने का अधिकार सरकार के पास है. यदि उनके पास कोई आवेदन आता है तो वे उसे सरकार के पास भेज देंगे. कमिश्नर ने कहा कि वर्तमान समय में लोग साहित्य व संगीत से कट गये हैं. जिससे लोगों की संवेदना में कमी आयी है. वे जीने का तरीका भूलते जा रहे हैं. पूर्व अध्यक्ष अल्तमश दाउदी ने संस्था की ओर से किये गये कार्यो को लोगों के सामने रखा.
कार्यक्रम के दौरान करीब दो दर्जन लोगों के बीच सदस्यता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. नये अध्यक्ष डॉ महानंद सिंह ने कहा कि वे संस्था के कार्यो को पूरी निष्ठा से आगे बढ़ायेंगे. कार्यक्रम का संचालन डॉ वंदना विजयलक्ष्मी व धन्यवाद ज्ञापन डॉ विकास नारायण उपाध्याय ने किया. मौके पर इनर ह्लील लिच्छवी की ओर से सदस्यों व अतिथियों की कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड बांध कर फ्रेंडशिप डे मनाया गया. संस्था की डॉ मंजूषी द्विवेदी, माधुरी सिंह, मृदुला सिंह, डॉ अनुपम, मीना प्रसाद ने लोगों की कलाई पर बैंड बांधा.