मुजफ्फरपुर: बिहार में मेधा की कोई कमी नहीं है. यदि मेधा नहीं होती तो हर वर्ष लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में बिहार व उत्तरप्रदेश के छात्र ही टॉपर नहीं बनते. जरू रत इस बात की है कि मेधा का उपयोग सही रास्ते पर किया जाये. इससे आप अपने जीवन का लक्ष्य आसानी से पा सकते हैं.
यह बातें बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने कही. वे बुधवार को आरडीएस कॉलेज में इंटर व स्नातक पार्ट वन में नव नामांकित छात्रों के अभिनंदन समारोह के उद्घाटनकर्ता के रू प में बोल रहे थे. उन्होंने छात्रओं से कक्षा में उपस्थित होने का आह्वान करते हुए कहा, यदि आप सालों भर कक्षा में आयेंगे तो शिक्षकों को पढ़ाने में व आपको पढ़ने में मजा आयेगा.
समारोह में कॉलेज के आइक्यूएसी के को-ऑर्डिनेटर सह राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह ने विवि की परीक्षाओं में पेंडिंग रिजल्ट की समस्या उठायी. कुलपति ने इस पर सहमति जताते हुए प्रतिकुलपति के साथ मिल कर एक माह के भीतर रिजल्ट में देरी व पेंडिंग की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया. अध्यक्षता करते हुए प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण ने छात्रों से कॉलेज में खुले ई-लाइब्रेरी व लैंग्वेज लैब का लाभ उठाने की सलाह दी. स्वागत प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, मंच संचालन डॉ विकास नारायण उपाध्याय व धन्यवाद ज्ञापन डॉ आरए नसीमी ने की. समारोह को एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने भी संबोधित किया.
मौके पर वाणिज्य के डीन डॉ रघुनंदन प्रसाद सिंह, एलएनटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीके राय, डॉ नीरजा अस्थाना, डॉ रंजना कुमारी, डॉ इंदिरा कुमारी, डॉ कहकशां, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ गौरीनाथ ठाकुर, डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ एसके सुमन सहित अन्य लोग मौजूद थे. इससे पूर्व समारोह की शुरुआत में डॉ एमएन रजवी व डॉ एसबी शर्मा के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों ने कुलपति डॉ पंडित पलांडे व प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.