17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगाया डेढ़ करोड़ का चूना

बोकारो: सिटी सेंटर में कार्यरत इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारी रातों-रात कार्यालय में ताला जड़ कर फरार हो गये. उक्त कंपनी पर बोकारो के दर्जनों लोगों ने कुल डेढ़ करोड़ रुपये डकार जाने का इलजाम लगाया है. मामले की प्राथमिकी स्थानीय सेक्टर चार थाना में दर्ज करायी गयी है. चास के तेलीडीह, आदर्श कॉलोनी निवासी […]

बोकारो: सिटी सेंटर में कार्यरत इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारी रातों-रात कार्यालय में ताला जड़ कर फरार हो गये. उक्त कंपनी पर बोकारो के दर्जनों लोगों ने कुल डेढ़ करोड़ रुपये डकार जाने का इलजाम लगाया है.

मामले की प्राथमिकी स्थानीय सेक्टर चार थाना में दर्ज करायी गयी है. चास के तेलीडीह, आदर्श कॉलोनी निवासी जगत नारायण प्रसाद के आवेदन पर कंपनी के डायरेक्टर अभिजीत चटर्जी, कंपनी के एजेंट को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 52 निवासी श्यामा कांत ठाकुर व सेक्टर आठ बी, स्ट्रीट संख्या 22, आवास संख्या 2243 निवासी संजय कुमार को मामले में अभियुक्त बनाया गया है. श्री प्रसाद ने बताया कि उन्होंने 13 दिसंबर 2012 को कंपनी में तीन लाख रुपया निवेश किया था.

इसके बाद अप्रैल 2013 तक उन्हें जमा पूंजी का ब्याज मिला, लेकिन फिर उन्हें बार-बार कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा था. कंपनी द्वारा कुछ दिनों में भुगतान करने का आश्वासन दिया गया, लेकिन इसके बाद अचानक एक दिन कंपनी के कर्मी कार्यालय में ताला जड़ कर फरार हो गये. वहां कार्यरत सभी कर्मचारियों का मोबाइल भी बंद हैं. ठगी के शिकार हुए लोगों में एसएस झा, आइएस झा, चंपा देवी, शबनम, एसएन झा, आनंदो देवी, शांति देवी, भोला पासवान व अन्य शामिल हैं. पुलिस मामला दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफतारी का प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें