देवघर: झौंसागढ़ी के राम मंदिर रोड में झूलनोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. एक बार फिर अनोखा समाज अपने अनोखे अंदाज में झूलनोत्सव का आयोजन कर रहा है.
बुधवार शाम को राधा-कृष्ण की प्रतिमा बैठायी गयी. इस संबंध में समाज के अध्यक्ष प्रकाश चरण मिश्र ने बताया कि 10-11 को दो दिन झांकी लगायी जायेगी. इसमें कालिया मर्दन आकर्षण का केंद्र रहेगा. इसकी तैयारी जोरशोर से की जा रही है. राम मंदिर रोड को दुल्हन की तरह सजाया जायेगा. गली को चाइनीज लाइट से सजाया जायेगा. हरि के भक्तों के स्वागत के लिए बरगाछ के पास स्वागत गेट लगाया जायेगा.
बच्चों के मनोरंजन के लिए कटघोड़वा, झूला, मिकी माउस आदि लगवाया जायेगा. श्री मिश्र ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आकर पुण्य का भागी बनने की अपील की है. इसे सफल बनाने में संयोजक राजेश कुमार उर्फ भानुश्री, पीयूष गुप्ता, मोहन शर्मा, विष्णु राउत, राज किशोर सिंह, धर्मेद्र साह, संटी कुमार, छोटू कुमार, कार्तिक कुमार, सचिन कुमार आदि जुटे हैं.