14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलू की बढ़ती कीमत पर काबू पाने में जुटी राज्य सरकार, दूसरे राज्यों में आलू भेजने पर रोक

कोलकाता: राज्य में आलू की बढ़ती कीमत पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने दूसरे राज्यों में आलू भेजने पर रोक लगा दी है. इससे भले ही पश्चिम बंगाल में आलू की कीमत थोड़ी कम होगी, लेकिन इस फैसले से पड़ोसी राज्यों बिहार व झारखंड में आलू की कीमत में एक दिन में चार […]

कोलकाता: राज्य में आलू की बढ़ती कीमत पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने दूसरे राज्यों में आलू भेजने पर रोक लगा दी है. इससे भले ही पश्चिम बंगाल में आलू की कीमत थोड़ी कम होगी, लेकिन इस फैसले से पड़ोसी राज्यों बिहार व झारखंड में आलू की कीमत में एक दिन में चार से पांच रुपये का इजाफा हो गया है.

राज्य के कृषि विपणन मामलों के मंत्री अरूप राय ने प्रभात खबर को बताया कि 28 जुलाई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में महंगाई पर नियंत्रण लगाने के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक हुई थी. बैठक में मुख्यमंत्री ने अन्य राज्यों को आलू भेजने पर रोक लगाने का निर्देश दिया था. राज्य में आलू की कीमत नहीं बढ़े, इस पर नजर रखने का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री के निर्देश के मद्देनजर ही ये कदम उठाये गये हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल 25 लाख मैट्रिक टन आलू का स्टॉक है. यदि अन्य राज्यों को आलू नहीं भेजा जाता है, तो नवंबर में मांग के अनुसार यहां आलू है, क्योंकि नवंबर में नये आलू बाजार में आ जायेंगे.

चेक पोस्ट पर खड़े हैं आलू से लदे हजारों ट्रक
इस निर्देश के बाद से बंगाल के चेक पोस्ट पर आलू से लदे हजारों ट्रक खड़े हैं. इनमें पुरुलिया के काबले, बांकुड़ा के कोतलपुर, हुगली व बर्दवान के चेकपोस्ट शामिल हैं.

और महंगा होगा आलू !
राज्य सरकार आलू की कीमत बढ़ने की आशंका से चिंतित है. फोरम ऑफ ट्रेडर्स आर्गेनाइजेशन (पश्चिम बंग) के महासचिव रवींद्रनाथ कोले ने बताया कि फिलहाल राज्य में थोक में ज्योति आलू 17 रुपये व चंद्रमुखी आलू 19 रुपये प्रति किलो और खुदरा में ज्योति आलू 18 रुपये व चंद्रमुखी आलू 22 रुपये बिक रहे हैं. उन्होंने कहा कि रोक लगाने के निर्देश के बावजूद आलू बाहर भेजे जा रहे थे. इस संबंध में पुलिस महानिदेशक व अन्य पुलिस अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया गया है. आलू बाहर नहीं भेजा जाये. इस पर निगरानी बढ़ा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें