पटना: एसएसपी कार्यालय से जुड़े महिला थाने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के केबल कनेक्शन बार-बार काट दिये जा रहे हैं. इस तरह की आशंका एसएसपी कार्यालय में बैठे पदाधिकारियों को हो रही है. कुछ इसी तरह का वाकया गुरुवार को भी देखने को मिला.
एसएसपी के जनता दरबार में हो रही सुनवाई के बाद जब पुलिस पदाधिकारी महिला थाना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संपर्क करना चाह रहे थे, तो बात हो ही नहीं पा रही थी. बाद में मोबाइल फोन से निर्देश देने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का केबल जोड़ा गया. तब बात हुई.
बताया जाता है कि गुरुवार को एक युवती अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंची थी. उस समय पीड़ितों की शिकायत डीएसपी मुख्यालय प्रथम बीके दास सुन रहे थे. युवती की शिकायत थी कि उसके घर पर ट्यूशन पढ़ानेवाले एक व्यक्ति ने बहला-फुसला कर उससे जबरन शादी कर ली. साथ ही उसने शारीरिक संबंध भी बनाया. इस पर डीएसपी श्री दास ने महिला थाना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से वहां की जानकारी लेनी चाही, लेकिन संपर्क ही नहीं हुआ. हालांकि महिला थानाध्यक्ष ने अपनी सफाई में बताया कि वह थाने में नहीं थी, इसलिए तार को हटा दिया गया था.
पुलिसकर्मियों को नहीं आ रही थी रास
दरअसल महिला थाने के खिलाफ बार-बार शिकायत मिल रही थी कि वहां की थानाध्यक्ष पीड़ितों की शिकायत नहीं सुनती हैं. ऐसे में इस पर अंकुश लगाने के लिए महिला थाना को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एसएसपी ऑफिस को जोड़ दिया गया. इससे एसएसपी के जनता दरबार में आनेवाली शिकायतों के निबटारे के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही वहां की पुलिस को आवश्यक निर्देश दे दिये जा रहे थे. लेकिन यह व्यवस्था महिला थाना पुलिस को रास नहीं आ रही है और बार-बार कनेक्शन काट दिये जा रहे हैं.