22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल अधिकारी की पत्नी से ठगी

आसनसोल: आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत रेलवे ऑफिसर्स कॉलोनी में रहनेवाले सहायक विद्युत अभियंता (टीआरएस) एनके विश्वकर्मा की पत्नी निर्मला विश्वकर्मा को चकमा देकर उनके चार भरी सोने के जेवर बुधवार को दो अपराधियों ने उड़ा लिये. इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस्टर्न रेलवे महिला […]

आसनसोल: आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत रेलवे ऑफिसर्स कॉलोनी में रहनेवाले सहायक विद्युत अभियंता (टीआरएस) एनके विश्वकर्मा की पत्नी निर्मला विश्वकर्मा को चकमा देकर उनके चार भरी सोने के जेवर बुधवार को दो अपराधियों ने उड़ा लिये. इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इस्टर्न रेलवे महिला कल्याण संगठन की सदस्य निर्मला विश्वकर्मा ने बताया कि बुधवार की दोपहर सूट बूट में दो सेल्समैन उनके घर पर बिम बार साबुन बेचने आये. उन्होंने घर का दरवाजा खुलवाया तथा कंपनी की ओर से दिये जा रहे ऑफर के नाम पर जानकारी देनी शुरू की. उन्होंने कहा कि साबुन के साथ एक लिक्विड की बोतल फ्री कंपनी दे रही है.

लिक्विड से सोना,चांदी, तांबा इत्यादि धातू की वस्तुएं साफ करने से उनमें नये जैसी आभा आ जाती है. उन्होंने कहा कि उनका काम साबुन बेचना ही है. उन्हें बातों में उलझा कर उन्होंने लिक्विड का डेमोस्ट्रेशन करना शुरू दिया. पहले उन्होंने तांबा का लोटा सफाई के लिए दिया. दोनों युवकों ने उसे साफ कर नये जैसा चमकीला बना दिया. इससे उनका विश्वास बढ़ गया.

उत्साहित निर्मला ने उन्हें साफ करने के लिए चांदी की पायल दी. वह भी नये जैसा ही चमकने लगी. तब तक निर्मला पर अपराधियों का जादू चल चुका था. उन्होंने अपने सोने के दो बाला और एक अंगूठी साफ करने के लिए दे दी. उसे साफ करने के लिये उन्होंने डिब्बे में बंद किया और पानी मांगा. जब वे पानी लेकर आयी तो उनलोगों ने कहा कि डिब्बे को 15 मिनट के लिये फ्रीज में रखने से नये जैसी चमक आ जायेगी. इसके पहले डिब्बे को खोलना नहीं होगा. निर्मला ने ऐसा ही किया. जैसे ही वह फि3ज में डिब्बे को रख कर लौटी, दोनो युवक गायब थे. घबड़ा कर उन्होंने जब डिब्बा खोला तो गहने गायब थे. इसके बाद उन्होंने काफी शोर मचाया. लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने इसकी जानकारी अपने पति को दी. श्री विश्वकर्मा ने कहा कि इसकी शिकायत स्थानीय था ने में दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें