हाइकोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन ने की कार्रवाई
आरा : जिला प्रशासन ने शहर के साफ, स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ-साथ शहर में यातायात व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त करने को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की है.
अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरे अगस्त माह चलाया जायेगा, जिसकी आज शुरुआत आरा रेलवे स्टेशन से गोपाली चौक होते हुए शीश महल चौक तक के सड़क के किनारे अवैध रूप से कराये गये निर्माण कार्य को जेसीबी से तोड़ कर किया गया. यह अभियान हाई कोर्ट और जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के आदेश के आलोक में शुरू की गयी है.
इसके तहत शहर के सभी मुख्य मार्गो के किनारे मुख्य नाला पर फुटपाथ दुकानदारों और व्यवसायियों द्वारा की गयी अतिक्रमण को हटाया जायेगा. अनुमंडलाधिकारी सदर अनिल कुमार और नगर आयुक्त उमेश कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्रथम दिन आरा रेलवे स्टेशन से नवादा, गोपाली चौक होते हुए शीश महल चौक तक के सड़क के किनारे मुख्य नाले पर किये गये अवैध निर्माण को हटाया गया. इस दौरान डीडीसी के आवास को भी तोड़ा गया.
साथ ही आइडीबीआइ के जेनेरेटर को उखाड़ फेंका गया. वहीं, राजेंद्र नगर के समीप एक अपार्टमेंट के अतिक्रमण भाग को भी तोड़ा गया. सड़क के किनारे फुटपाथी दुकानदारों के दुकान को भी हटाया गया. एसडीओ ने बताया कि इस दौरान दुकानदारों से बतौर जुर्माना के रूप में 50 हजार रुपये तथा अपार्टमेंट व मार्केट के मालिकों से बतौर जुर्माना के रूप में एक लाख रुपये की राशि वसूल की गयी.
उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरे अगस्त माह तक चलाया जायेगा. इसको लेकर नगर निगम द्वारा एक कार्य योजना तैयार कर ली गयी है.
अभियान के पूर्व बजायी गयी थी डुगडुगी
प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने के पहले शहर में डुगडुगी बजवा कर अतिक्रमण स्वयं हटा लेने का निर्देश दिया था. साथ ही यह भी कहा था कि यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने की स्थिति में उनसे जुर्माने की राशि भी वसूल की जायेगी. फिर भी फुटपाथी दुकानदारों और मार्केट मालिकों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था.
अतिक्रमण को ले शहर में लगता है जाम
शहर में अतिक्रमण के कारण आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है. क्योंकि फुटपाथी दुकानदारों और मार्केट मालिकों द्वारा सड़क के किनारे मुख्य नाले पर अवैध रूप से कब्जा जमा लिया गया है. साथ ही अवैध निर्माण कार्य भी कराया गया है. वहीं फुटपाथी दुकानदारों द्वारा बेतरतीब ढंग से दुकान लगाये जाने के कारण सड़क संकरी बन गयी है. इस कारण शहर में प्रत्येक दिन वाहन परिचालन के दौरान जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
क्या कहते हैं एसडीओ
शहर में सड़क के किनारे और चौक-चौराहे पर बेतरतीब ढंग से अवैध कब्जा किये जाने और फुटपाथी दुकानदारों द्वारा दुकान लगाये जाने के कारण शहर में जाम की समस्या उत्पन्न होने लगी थी. लोगों को इससे निजात दिलाने को लेकर प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई शुरू की गयी है. उन्होंने कहा कि फिर आठ अगस्त को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. इस तरह से पूरे माह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा.
अनिल कुमार,अनुमंडलाधिकारी सदर
व्यवसायियों को किया जा रहा परेशान
भाकपा माले नेता क्यामुदीन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अतिक्रमण के नाम पर फुटपाथ दुकानदारों, गरीब व्यवसायियों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए गरीब दुकानदारों को उजाड़ने की कार्रवाई को बंद करने की मांग की.