दूसरे दिन भी शहर की दुकानों पर ड्रग विभाग का छापा
सीवान : मेडिकल की दुकानों पर बुधवार को दूसरे दिन भी ड्रग विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर दुकानों की जांच की. इस दौरान प्रजापति मेडिकल हाल व पूनम मेडिकल हाल की जांच करने टीम पहुंची. निलंबन अवधि में ये दुकानें खुली पायी गयीं. टीम ने दोनों दुकानों को सील कर दिया.
दोनों दुकानों का दो-दो माह के लिए निलंबन किया गया है. सूत्रों की मानें तो दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जा सकती है. बुधवार को टीम को सूचना मिली थी कि निलंबन अवधि में दो मेडिकल दुकानें खुली हुई हैं. इस सूचना के आधार पर टीम ने छापा मार कर दोनों दुकानों को सील कर दिया. इसको लेकर दुकानदार मिंटु प्रसाद व दिलीप नारायण प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया.
नगर थाने की पुलिस उनके खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई कर रही है.छापेमारी में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, अमल कुमार व शिवनंदन शामिल थे. उधर दुकानों के निलंबन से दवा व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है. विभाग से मिली सूचना के अनुसार नगर से लेकर ग्रामीण इलाके में अभी और दुकानों पर छापेमारी की जा सकती है. अनुज्ञापन पदाधिकारी ने बताया कि उनके लाइसेंस निरस्त करने पर विचार किया जा रहा है.