20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35वें राष्ट्रीय खेल : जेओए ने संभावित खिलाडि़यों की संख्या जारी की

खेल निदेशक को पत्र लिख खेल संघों को प्रशिक्षण के लिए अनुदान देने की मांग की31 जनवरी से 14 फरवरी तक केरल में आयोजित होंगे 35वें राष्ट्रीय खेलखेल संवाददाता, रांचीझारखंड ओलिंपिक संघ (जेओए) ने केरल में 31 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होनेवाले 35वें राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न स्पर्द्धाओं में भाग लेनेवाली झारखंड की […]

खेल निदेशक को पत्र लिख खेल संघों को प्रशिक्षण के लिए अनुदान देने की मांग की31 जनवरी से 14 फरवरी तक केरल में आयोजित होंगे 35वें राष्ट्रीय खेलखेल संवाददाता, रांचीझारखंड ओलिंपिक संघ (जेओए) ने केरल में 31 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होनेवाले 35वें राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न स्पर्द्धाओं में भाग लेनेवाली झारखंड की टीमों व खिलाडि़यों की संख्या जारी कर दी है. इस संबंध में जेओए के महासचिव एसएम हाशमी ने राज्य के खेल निदेशक को पत्र लिख कर संबंधित खेल संघों को प्रशिक्षण शिविर लगाने के लिए अनुदान निर्गत करने का अनुरोध किया है. श्री हाशमी ने बताया कि राष्ट्रीय खेल में भाग लेनेवाली टीमों के खिलाडि़यों की संख्या की पुष्टि राष्ट्रीय खेल महासंघों से कर ली गयी है. इनमें से कुछ महासंघों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2014 में आयोजित की जा रही है और उक्त प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर क्वालीफाई करनेवाले झारखंड के खिलाडि़यों की सूची बाद में जारी की जायेगी. श्री हाशमी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर तीन चरणों में लगाया जायेगा. पहले चरण में भाग लेनेवाले संभावित खिलाडि़यों की संख्या जारी कर दी गयी है. पहले चरण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ी दूसरे चरण के प्रशिक्षण के लिए और दूसरे चरण में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल चरण के लिए क्वालीफाई करेंगे. पहले चरण की ट्रेनिंग के लिए क्वालीफाई करनेवाली टीमें व खिलाडि़यों की संख्याटीमखिलाड़ीकोच व मैनेजरपहले चरण के प्रशिक्षण के लिए खिलाड़ी व कोचतीरंदाजी (म/पु)240840+4एथलेटिक्स (म/पु)450660+4मुक्केबाजी (म/पु)120440+6फुटबॉल (महिला)200345+3हॉकी (म/पु)360472+8लॉन बॉल्स (म/पु)100420+2ताइक्वांडो (म/पु)160432+3वुशु(म/पु)230436+3भारोत्तोलन080416+3कुश्ती180940+6हैंडबॉल160225+2क्याकिंग एंड कैनोइंग (म/पु)230425+2नौकायन180325+3तैराकी080424+3कराटे150330+4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें