21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके- फोटो परिवहन विभाग ने वसूले 16 करोड़ 25 लाख

6 हैज 5 – डीटीओ विनोद कुमार.हजारीबाग. जिला परिवहन विभाग ने 16 करोड़ 25 लाख का राजस्व की वसूली की है. डीटीओ विनोद कुमार ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह कार्य किया जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2014-15 अप्रैल से जुलाई तक 16,25,84,032 रुपये प्राप्त हुए हैं. रोड टैक्स से लेकर एडिशनल टैक्स, […]

6 हैज 5 – डीटीओ विनोद कुमार.हजारीबाग. जिला परिवहन विभाग ने 16 करोड़ 25 लाख का राजस्व की वसूली की है. डीटीओ विनोद कुमार ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह कार्य किया जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2014-15 अप्रैल से जुलाई तक 16,25,84,032 रुपये प्राप्त हुए हैं. रोड टैक्स से लेकर एडिशनल टैक्स, वन टाइम टैक्स व फीस ली गयी है. टैक्स ऑनलाइन जमा हुआ है. अप्रैल में मार्ग कर में 1,035,9,696, अतिरिक्त कर में 1,14,31, 862, एक मुश्त कर में 78,95,211, शुल्क में 46,77, 226 अन्य मद में 25,162 रुपये प्राप्त हुए हैं. मई में 4,52,66,449, जून में 3,88,33,575, जुलाई में 4,40,94,851 रुपये आया है. 1, 271 वाहन निबंधित: अप्रैल 14 से जुलाई तक परिवहन विभाग में छोटे बड़े 11,271 वाहन निबंधित किये गये. इनमें जीप- 66, टैक्सी- 48, ट्रक- 200, बस- 10, मोटरसाइकिल- 9819, कार- 582, तीन पहिया वाहन- 198, ट्रैक्टर- 148 और टेलर- 148 शामिल हैं. लर्निंग 7,057 और लाइसेंस 5,206 बनाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें