मुजफ्फरपुर: बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडेरेशन के प्रदेश अध्यक्ष सह रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव उदय शंकर सिंह ने कहा है कि निजी बसों में नि:शक्त व्यक्ति मुफ्त यात्रा करेंगे. इससे नि:शक्त लोगों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है.
साथ ही रेडक्रॉस में नि:शक्तों के इलाज के लिए अलग से समय तय होगा. श्री सिंह सीनियर सिटीजन्स कौंसिल की ओर से छाता चौक स्थित चित्रगुप्त एसोसिएशन में आयोजित तीन दिवसीय नि:शक्तता सहायता शिविर के प्रारंभिक सत्र को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता औराई विधायक रामसूरत राय ने कहा, नि:शक्त लोगों को जरू रत के अनुसार कृत्रिम अंग, सुनने का यंत्र, पोलियो कैलिपर, वैशाखी, व्हील चेयर का वितरण सात अगस्त तक होगा.
इसके लिए नि:शक्त लोगों का रजिस्ट्रेशन चल रहा है. कौंसिल सदस्य के साथ मिराज खान व पूजा कुमारी ने संगठन की भूमिका का उल्लेख किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय नारायण सिन्हा ने किया. इस मौके पर राम नाथ प्रसाद सिंह, विजय शंकर मेहरोत्र, राम लखन साह, संत कुमार, भुवनेश्वर प्रसाद वर्मा, कृष्ण कुमार प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद वर्मा, राकेश सम्राट, केपी पप्पू, सत्येंद्र कुमार, सतीश लाल कर्ण, डॉ संजय श्रीवास्तव, डॉ अजय कुमार, आशीष कुमार वर्मा, डॉ विनोद कुमार, डॉ स्मिता सिंह, अमरनाथ मेहरोत्र, विष्णु कांत, हीरालाल गुप्ता, सुमित कुमार ने विचार रखे.