ओड़िशा के नक्सली नेता हैं राजू चाचा
चाईबासा : ओड़िशा के कुख्यात नक्सली नथुनिया कोनगाड़ी उर्फ राजू चाचा ने एक देसी कट्टा तथा दो जिंदा गोली के साथ मंगलवार को एसपी नरेंद्र कुमार सिंह तथा सीआरपीएफ 197 बटालियन के कमांडेंट नदीम अहमद समदानी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.
राजू चाचा पर ओडिशा के राउरकेला पुलिस जिला अंतर्गत केबलांग थाने में वर्ष 2010 के दो नामजद मामले दर्ज है. झारखंड में नथुनिया कोनगाडी उर्फ राजू चाचा के खिलाफ किसी तरह का मामला नहीं होने के कारण उसे ओड़िशा पुलिस को सौंपा जायेगा.
एसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि राजू चाचा ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत बंदगांव थाना क्षेत्र के बिकनपुर का रहने वाला है. वह सान बालजोड़ी गांव का वार्ड मेम्बर भी रहा है. इसके समधि शांति प्रकाश पुलिस के सिपाही पद पर काम कर चुका है. एसपी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को झारखंड से ज्यादा सहुलियत ओड़िशा में मिलती है.
लेकिन इसके बावजूद सीआरपीएफ व झारखंड पुलिस के प्रयास से भटक कर नक्सली संगठन में गये नथुनिया को समाज के मुख्यधारा में लाने में हमने सफलता पायी है. संभवत यह पश्चिम सिंहभूम की पहली घटना है जब किसी नक्सली ने यहां पर समर्पण किया है. उन्होंने माना की राजू चाचा से नक्सली संगठन के बारे में कई अहम सुराग
मिले है. उन्होंने कहा कि यहां किसी तरह का मामला नहीं होने के बावजूद झारखंड पुलिस के समक्ष सरेंडर करने के कारण उसे सभी तरह की सहूलियत उपलब्ध कराने के लिये पुलिस विभाग को निवेदन किया जायेगा.