21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डैम का नौ फाटक खुला, उफनाई नदी

गालूडीह : गालूडीह बराज डैम के नौ फाटक आज खोल दिये गये. इससे सुवर्णरेखा नदी उफना गयी है. ओड़िशा डैम खोलने से नदी का जल स्तर बढ़ गया था. जल स्तर बढ़ने के कारण बराज डैम में 92 मीटर (आरएल) से अधिक पानी स्टोर होने के बाद नौ फाटक खोल दिये गये. इससे नदी का […]

गालूडीह : गालूडीह बराज डैम के नौ फाटक आज खोल दिये गये. इससे सुवर्णरेखा नदी उफना गयी है. ओड़िशा डैम खोलने से नदी का जल स्तर बढ़ गया था. जल स्तर बढ़ने के कारण बराज डैम में 92 मीटर (आरएल) से अधिक पानी स्टोर होने के बाद नौ फाटक खोल दिये गये.

इससे नदी का दोनों छोर लबालब भर गया है. गुर्रा नदी का पानी भी बराज डैम के पास आकर सुवर्णरेखा में मिलती है. इससे और अधिक जल स्तर बढ़ा है. परियोजना कर्मियों का कहना है कि नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण डैम का फाटक खोला गया है.

समरूप वर्षा होने से 2013 में अच्छी खेती हुई थी

वर्ष 2013 में जून में 146 मिमी बारिश हुई थी. जुलाई में 360 और अगस्त में 260 मिमी बारिश सभी जगह समरूप हुई थी. इसके कारण समय पर रोपाई हुई थी इससे बेहतर खेती हुई थी, परंतु इस वर्ष जून में औसत से 91.0 मिमी बारिश कम हुई है.

जिला कृषि विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक जून में सामान्य बारिश 247.8 मिमी है, जबकि हुई थी 157.6 मिमी.

वहीं जुलाई माह में औसत बारिश है 286.0 मिमी,जबकि 28 जुलाई तक हुई थी 309.0 मिमी बारिश. औसत बारिश से करीब 24 मिमी अधिक बारिश होने की बात कही गयी. इसके बावजूद खेती कार्य पिछड़ा. इसका मुख्य कारण जून माह में कम बारिश और सम रूप वर्षा नहीं होना बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें