12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक घंटा जाम रहा रांची-पटना रोड

शहीद परिजनों की मांगों के समर्थन में सड़क पर उतरे अभाविप कार्यकर्ता कोडरमा बाजार : शहीद संतोष पासवान के परिजनों की मांगों के समर्थन में मंगलवार को अभाविप कार्यकर्ताओं ने ने रांची-पटना रोड को समाहरणालय मे समीप जाम कर दिया. 11.30 बजे से 12.30 बजे तक रोड जाम रहा. इस दौरान सड़क के दोनों ओर […]

शहीद परिजनों की मांगों के समर्थन में सड़क पर उतरे अभाविप कार्यकर्ता

कोडरमा बाजार : शहीद संतोष पासवान के परिजनों की मांगों के समर्थन में मंगलवार को अभाविप कार्यकर्ताओं ने ने रांची-पटना रोड को समाहरणालय मे समीप जाम कर दिया.

11.30 बजे से 12.30 बजे तक रोड जाम रहा. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. सूचना पाकर एसडीओ सुनील कुमार, एएसपी नौशाद आलम, कार्यपालक दंडाधिकारी सुदर्शन मुमरू और थाना प्रभारी शिवनाथ प्रसाद जामस्थल पर पहुंचें. अधिकारियों ने सड़क जाम कर रहे अभाविप सदस्यों को समझा बुझा कर जाम हटाया. उनकी मांगों को लेकर डीसी से वार्ता कराने की बात कही.

इस मौके पर अभाविप का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिला. डीसी के रवि कुमार ने उन्हें बताया कि चूंकि शहीद की पत्नी को नौकरी देने का प्रावधान है, लेकिन शहीद के परिजन उसकी पत्नी के बजाय उसके भाई के लिए नौकरी की मांग कर रहे हैं.

इसके लिए कैबिनेट की बैठक कर एक विशेष प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है और यह जिला स्तर का मामला नहीं है. इसलिए सारी बातों से सरकार को अवगत करा दिया गया है.

वहीं शहीद की एक अन्य मांग तोरण द्वार निर्माण को स्वीकृत दे दी गयी है. शहीद के परिजन मुआवजे के रूप में बीस लाख की मांग कर रहे हैं. यह मांग भी सरकार स्तर से ही पूरी की जा सकती है. यहां की सारी जानकारी सरकार और मुख्य सचिव को प्रतिदिन दी जा रही है. आशा है कि शहीद के परिजनों की मांगें सरकार स्तर से शीघ्र ही पूरी होगी.

सड़क जाम का नेतृत्व जिला प्रभारी सुनील रजक संयोजक सन्नी कुमार कर रहे थे. इस मौके पर गौरव कुमार कुंदन, चंदन पासवान, दिलीप सिंह, राम विलास सिंह, प्रभाकर कुमार, रोहित पांडेय, लखन सिंह, रितेश सिंह, राहुल सिंह, ऋषभ कुमार, संजीत पंडित आदि मौजूद थे. इधर, समाहरणालय परिसर में शहीद के परिजनों का सांकेतिक अनशन जारी रहा. मंगलवार को सांकेतिक अनशन में शहीद संतोष पासवान के भाई सत्येंद्र पासवान, चाचा जगदीश पासवान, बहन रिंकू देवी, भरत पासवान और राजेश पासवान शामिल रहे.

भाकपा माले का झुमरीतिलैया बंद आज : शहीद परिजनों की मांगों के समर्थन में भाकपा माले ने बुधवार को झुमरीतिलैया शहर को बंद करने का आह्वान किया है. इस संबंध में माले नेता सह जिप सदस्य रामधन यादव ने कहा है कि यह दुर्भाग्य की बात है कि अपने अधिकार के लिए शहीद के परिजनों को पिछले एक सप्ताह से लगातार आंदोलन करना पड़ रहा है.

जिप अध्यक्ष और जिप सदस्य रामधन यादव आज बैठेगे सांकेतिक अनशन पर : शहीद संतोष पासवान के परिजनों के समर्थन में बुधवार को जिप अध्यक्ष महेश राय, जिप सदस्य विंदु कुमारी, रेखा देवी, बेबी देवी और झाविमो केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सुनील यादव भूख हड़ताल पर बैठेंगे. इस संबंध में जिप अध्यक्ष ने डीसी को एक ज्ञापन सौंपा है.

इसमें कहा गया है कि 31 जुलाई से चल रहे धरना के सवाल पर राज्य सरकार की जन विरोधी रवैये से क्षुब्ध हम सभी पंचायत प्रतिनिधि धरना स्थल पर शहीद संतोष पासवान के परिजनों की मांगों के समर्थन में एक दिवसीय सांकेतिक अनशन पर बैठेंगे. इसके बाद भी यदि सरकार की नींद नहीं खुली, तो हमें बाध्य होकर जन आंदोलन का सहारा का लेना पड़ेगा.

इधर, भाकपा जिला कमेटी सदस्य संदीप कुमार ने कहा कि सप्ताह भर से शहीद संतोष के परिजन उचित मुआवजा व शहीद के सम्मान के लिए आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें