19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी आलोक में चेस एवं कैरम प्रतियोगिता

रांची. नया सराय पथ पंुदाग स्थित डीएवी आलोक पब्लिक स्कूल में मंगलवार को चेस एवं कैरम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इन प्रतियोगिताओं में विद्यालय के चारों सदन के विद्यार्थियों ने भाग लिया. यह प्रतियोगिता सीसीए के प्रावधानों के तहत आयोजित की गयी. स्कूल के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में सीसीए […]

रांची. नया सराय पथ पंुदाग स्थित डीएवी आलोक पब्लिक स्कूल में मंगलवार को चेस एवं कैरम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इन प्रतियोगिताओं में विद्यालय के चारों सदन के विद्यार्थियों ने भाग लिया. यह प्रतियोगिता सीसीए के प्रावधानों के तहत आयोजित की गयी. स्कूल के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में सीसीए की भूमिका पर प्रकाश डाला. प्रतियोगिता में विजेता बच्चों के नाम इस प्रकार हैं- कैरम प्रतियोगिताकक्षा दो से पांच : तुषार कच्छप, राहुल उरांव, दिलशान अंसारी. कक्षा छह से आठ : अजीत कुमार, यश आदित्य, अनिमेष गुप्ता. कक्षा नौ से बारहवीं बालक वर्ग : मुद्दसीर एवं माधव, अमन एवं शुभम, अमित कुमार एवं उदय. बालिका वर्ग : शर्मिष्ठा व आकांक्षा, सहाना व अपर्णा. पिनाज व खुशबू. चेस प्रतियोगिताकक्षा दो से पांच : मयंक कुमार, अर्पिता, सत्यवादी. कक्षा छह से आठ : अब्दुल्ला अंसारी, उपेंद्र कुमार, अमन कुमार. कक्षा नौ से बारह बालक : राहिल अहमद, आयुष कुमार, सार्थक बालिका वर्ग : क्युदुसिया, मनीषा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें