कोल्लम : माकपा समर्थक युवा शाखा डीवाईएफआई के एक कथित सदस्य को सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करने पर आज गिरफ्तार किया गया.पुलिस ने बताया कि राजीश नामक इस युवक को कल रात हिरासत में लिया गया और आज उसे गिरफ्तार किया गया. उसके विरुद्ध राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं ने शिकायत की थी. बताया जाता है कि वह डेमोक्रेटिक युथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) का सदस्य है.
पुलिस के अनुसार उसने फेसबुक पर मोदी के विरुद्ध अपमानजनक बयान दिया था. मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर युवकों की गिरफ्तारी का यह तीसरा वाकया है.
इससे पहले गुरुवयुर के श्री कृष्णा कॉलेज और त्रिच्चूर के समीप के कुझूर के एक पॉलिटेक्निक के विद्यार्थी अपने कॉलेज पत्रिका में मोदी के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणियां करने पर गिरफ्तार किए गए थे.