11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 हजार करोड़ की जुगत में सहाश्री

नयी दिल्‍ली: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर तिहाड जेल में सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहारा के लिए कांफ्रेंस रूम तैयार करवाया गया है. यहां सहाराश्री अपनी परिसंपत्तियों के खरीददारों से मिलकर दस दिनों में 10 हजार करोड जुटाने का प्रयास करेंगे. मंगलवार से सहाराश्री अपने इस अभियान में जुट गये हैं. कोर्ट के निर्देश के […]

नयी दिल्‍ली: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर तिहाड जेल में सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहारा के लिए कांफ्रेंस रूम तैयार करवाया गया है. यहां सहाराश्री अपनी परिसंपत्तियों के खरीददारों से मिलकर दस दिनों में 10 हजार करोड जुटाने का प्रयास करेंगे. मंगलवार से सहाराश्री अपने इस अभियान में जुट गये हैं. कोर्ट के निर्देश के अनुसार उन्‍हें 15 अगस्‍त तक परिसंपत्ति बिक्री के लिए खरीददारों से मिलने की इजाजत मिली है.

मंगलवार को पहले दिन सहारा प्रमुख सुब्रत राय के स्टाफ सहित कई लोगों ने आज तिहाड जेल के कांफ्रेंस रुम में उनसे मुलाकात की. इस कांफ्रेंस रुम को राय की 10 हजार करोड रुपये की जमानत राशि जुटाने के लिए उनके विदेश में स्थित होटलों के खरीददारों से बातचीत के लिए ‘विशेष जेल’ घोषित किया गया है.

तिहाड जेल के सूत्रों ने कहा कि राय और सहारा के दो निदेशकों अशोक राय चौधरी और रवि शंकर दुबे को आज कडी सुरक्षा के बीच सुबह करीब सात बजे कांफ्रेंस रुम में स्थानान्तरित किया गया. सूत्रों ने कहा कि कई लोग आज सहारा प्रमुख से मिले लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि राय से मिलने वाले संभावित खरीददार या ब्रिकी मध्यस्थ थे या नहीं.

सहाराश्री को मिलने वाली सुविधायें

राय के स्टेनो, सेक्रेटेरियल सहायकों और एक तकनीकी सहायक को सभी कामकाजी दिनों में सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक उनकी मदद करने की अनुमति दी गई. कांफ्रेंस रुम में होने वाली बैठकों को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है.

उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गई राहत के अनुसार, राय अगले दस दिन ‘विशेष जेल’ घोषित किये गये कांफ्रेंस रुम में रहेंगे ताकि दस हजार करोड रुपये की जमानत राशि जुटाने के लिए विदेश में स्थित होटलों की बिक्री के लिए बातचीत की जा सके. राय पूर्णत: वातानुकूलित कमरे का उपयोग करेंगे जिसमें वाई फाई तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. उन्‍हें दो लैपटाप, दो डेस्कटाप, लैंडलाइन फोन और एक मोबाइल फोन की अनुमति भी दी गई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें