मुंबई: केरल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और रेलवे के लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ 25 अगस्त से शुरु हो रही एकदिवसीय श्रृंखला के लिए आज भारतीय टीम में शामिल किया गया जबकि चेतेश्वर पुजारा को 17 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली.
मुंबई के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को भी टीम में शामिल किया गया है जबकि तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है. अनुभवी युवराज सिंह, गौतम गंभीर, इशांत शर्मा और हरभजन सिंह की हालांकि अनदेखी की गई है.चयन समिति की बैठक के बाद बीसीसीआई सचिव संजय पटेल द्वारा घोषित टीम में सुरेश रैना को भी जगह दी गई है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम में तेज गेंदबाज उमेश यादव की भी वापसी हुई है. विराट कोहली टीम के उप कप्तान होंगे.
चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे, वरुण आरोन और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को बाहर कर दिया है.पटेल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘विश्व कप को देखते हुए युवा खिलाडियों को शामिल करने पर जोर दिया गया. यही कारण है कि संजू सैमसन, कर्ण शर्मा, मोहित शर्मा और स्टुअर्ट बिन्नी को टीम में जगह मिली है.’’
पटेल ने बताया कि स्पिनर अमित मिश्र पीठ की चोट के कारण टीम में जगह बनाने की दौड से बाहर हो गए. उन्नीस साल के सैमसन और 26 साल के कर्ण को घरेलू सर्किट और भारत ए की ओर से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है.सैमसन ने हाल में आस्ट्रेलिया में चतुष्कोणीय श्रृंखला में खिताबी जीत के दौरान भारत ए की ओर से सर्वाधिक रन बनाए थे. उन्होंने सात मैचों में 81 . 33 की औसत से 244 रन जुटाए.
कुलकर्णी चतुष्कोणीय श्रृंखला में 14 विकेट चटकाकर सबसे सफल गेंदबाज रहे थे.रैना की कप्तानी में बांग्लादेश का दौरा करने वाली भारत की दूसरे दर्जे की टीम में शामिल युवराज की अनदेखी की गई जबकि इशांत को भी टीम में जगह नहीं मिली.
संदीप पाटिल की अगुआई वाली चयन समिति ने टीम को अंतिम रुप देने से पहले वीडियो कांफ्रेंस के जरिये कप्तान धोनी और कोच डंकन फ्लेचर से बात की.टीम में स्टुअर्ट बिन्नी और रविंद्र जडेजा के रुप में दो आलराउंडरों को शामिल किया गया है जबकि आर अश्विन और कर्ण के रुप में दो विशेषज्ञ स्पिनर टीम का हिस्सा हैं.
भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद समी, उमेश यादव, मोहित शर्मा और धवल कुलकर्णी तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा हैं.