बरकट्ठा. खारी खरगू गांव में एक ही रात दो घरों से हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी हो गयी.जबकि तीन घरों में चोरी का प्रयास किया गया. सोमवार की रात एक बजे के करीब घरों में लगे ताले को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरी खरगू निवासी सहदेव चौधरी तथा बाल गोविंद चौधरी दोनों के पिता स्व धूपत चौधरी के घर में हुई. चोरों ने दोनों के घरों से साढ़े पांच भर सोना,19 भर चांदी, 25 साड़ी, 12 हजार रुपये नकद तथा घरेलू बरतन तक की चोरी कर ली.जबकि गांव के ही अशोक चौधरी (पिता स्व परमेश्वर चौधरी), मोहन राम तथा भीखन राम (दोनों के पिता मानिक राम) के घरों का ताला तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया. इस बाबत सहदेव एवं बाल गोविंद चौधरी ने एक लिखित आवेदन बरकट्ठा थाना में दिया है. ग्रामीणों ने संदिग्ध हालत में घूम रहे पांच लोगों को पकड़ कर पुलिस को सौप दिया. पकड़े गये लोग गुलगुलिया परिवार के सदस्य हैं. इन्होंने दो दिनों से चौबे हाई स्कूल परिसर में डेरा डाल रखा है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
Advertisement
खारी खरगू में दो घर में चोरी
बरकट्ठा. खारी खरगू गांव में एक ही रात दो घरों से हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी हो गयी.जबकि तीन घरों में चोरी का प्रयास किया गया. सोमवार की रात एक बजे के करीब घरों में लगे ताले को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरी खरगू निवासी सहदेव चौधरी तथा बाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement