प्रतिनिधि, गुमलास्वतंत्रता दिवस की तैयारी गुमला में शुरू हो गयी है. मुख्य कार्यक्रम पीएइ स्टेडियम गुमला में होगा. स्वतंत्रता दिवस पर कई कार्यक्रम होंगे. उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव ने डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो व डीएसइ सच्चिदानंद तिग्गा को कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया है. झंडोत्तोलन के समय परेड व सलामी होगी. इसमें सीआरपीएफ, गृह रक्षा वाहिनी, केओ कॉलेज एनसीसी, संत इग्नासियुस एनसीसी, लुथेरान एनसीसी, यूसी स्काउट, यूसी बुलबुल, इग्नासियुस स्काउट, एसएस बालक स्काउट, गाइड, अग्निशामक दस्ता, जैप गुमला व सरस्वती शिशु मंदिर की बैंड पार्टी परेड व सलामी में भाग लेगा. स्टेडियम में परेड का पूर्वाभ्यास करने वाले जवान व कैडेटों को आठ से 14 अगस्त तक अल्पाहार की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स, रोटरी क्लब अध्यक्ष बड़ाइक जयकिशोर सिंह, नगर पंचायत के इइ, लायंस क्लब के पदम साबू व विशेष प्रमंडल विभाग को जिम्मेवारी दी गयी है. 12 अगस्त को बौद्धिक प्रतियोगिता होगी. इसे सफल बनाने की जिम्मेवारी डीइओ, डीएसइ, डीपीआरओ, डोमन राम मोची को दिया गया है. स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के मंच संचालन का जिम्मा त्रिभुवन प्रसाद, माया सिन्हा, डोमन राम व स्वपन राय को सौंपा गया है. 15 अगस्त को की शाम को नगर भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. झंडोत्तोलन व शहीद स्थल पर पुष्पार्चन का समय भी तय कर दिया गया है. 8.30 बजे शहीद स्मारक टावर चौक में एसडीओ, 8.45 बजे कचहरी मोड़ स्थित शहीद स्मारक में उपायुक्त पुष्पार्चन करेंगे, नौ बजे पीएइ स्टेडियम में झंडोत्तोलन, 9.45 बजे समाहरणालय, 9.55 बजे उपविकास आयुक्त कार्यालय, 10.10 बजे एसडीओ कार्यालय, 10.25 बजे जिला परिषद कार्यालय, 10.35 बजे गृह रक्षा वाहिनी व 11 बजे पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन किया जायेगा.
पीएइ स्टेडियम में होगा स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम
प्रतिनिधि, गुमलास्वतंत्रता दिवस की तैयारी गुमला में शुरू हो गयी है. मुख्य कार्यक्रम पीएइ स्टेडियम गुमला में होगा. स्वतंत्रता दिवस पर कई कार्यक्रम होंगे. उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव ने डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो व डीएसइ सच्चिदानंद तिग्गा को कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया है. झंडोत्तोलन के समय परेड व सलामी होगी. इसमें सीआरपीएफ, गृह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement