17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रिंटेड पैंट्स की बहार

प्रिंटेड पैंट्स का फैशन एक बार फिर लौट आया है. ट्रेंड में छाये गुलाबी, नीले, हरे, पीले जैसे रंगों की पैंट्स और जींस में अब प्रिंट्स छा गये हैं. पैंट्स में जहां व्हाइट बेस के साथ कलरफुल प्रिंट्स सबसे ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं, वहीं ब्राइट शेड्स की जींस में सेल्फ प्रिंट और डार्क […]

प्रिंटेड पैंट्स का फैशन एक बार फिर लौट आया है. ट्रेंड में छाये गुलाबी, नीले, हरे, पीले जैसे रंगों की पैंट्स और जींस में अब प्रिंट्स छा गये हैं. पैंट्स में जहां व्हाइट बेस के साथ कलरफुल प्रिंट्स सबसे ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं, वहीं ब्राइट शेड्स की जींस में सेल्फ प्रिंट और डार्क शेड के प्रिंट्स लड़कियों को खूब लुभा रहे हैं. रंगों का यह बेहतर कॉम्बिनेशन आपको ग्लैमरस लुक भी दे सकता है और सोबर भी, यही वजह है कि प्रिंटेड पैंट्स इन दिनों फैशन में हैं.

प्रिंट्स की भरमार

प्रिंटेड पैंट्स में जब प्रिंट्स की बात आती है, तो आपके सामने फ्लॉवर से लेकर एनिमल प्रिंट्स तक के कई ऑप्शन होते हैं. आप एब्स्ट्रैक्ट, ज्योमैट्रिकल, स्ट्राइप्स प्रिंट के पैंट पहन सकती हैं. बाटिक से लेकर पोल्का डॉट और चेक्स की प्रिंटेड पैंट्स भी इन दिनों फैशन में हैं. ट्राइबल प्रिंट्स भी ट्राइ किये जा सकते हैं. छोटे प्रिंट्स सिंपल और सोबर लगते हैं, जबकि फ्लोरल फंकी लुक देते हैं. स्लिम फिट पैंट्स में इकत प्रिंट्स यूनीक लगते हैं.

स्लिम और बलकी दोनों के लिए हैं ये परफेक्ट

प्रिंटेड पैंट्स सिर्फ छरहरी और स्लिम लड़कियों के लिए नहीं हैं. आजकल स्किनी और टाइट फिटेड प्रिंटेड पैंट्स के साथ प्रिंटेड लेगिंग्स, जैगिंग्स और पलाजो पैंट्स भी मार्केट में हैं, जिन्हें बलकी लड़कियां अपना फैशन स्टेटमेंट बना सकती हैं. इन्हें पहन कर फॉर्मल लुक भी पाया जा सकता है. शॉर्ट शर्ट के साथ नैरो बॉटम प्रिंटेड पैंट्स लेटेस्ट फैशन में हैं. वहीं सॉफ्ट सिल्कशर्ट के साथ प्रिंटेड पैंट काफी ग्रेसफुल लगती है.

फॉर्मल, इनफॉर्मल मिलेंगे दोनों लुक

प्रिंटेड पैंट्स के साथ फॉर्मल और इनफॉर्मल दोनों लुक को अपनाया जा सकता है. प्रिंटेड पैंट्स के साथ नॉटवाले शर्ट्स पहनेंगी, तो रेट्रो लुक आयेगा, जो पार्टीज के लिए बेस्ट है. वहीं जैकेट्स के साथ इन प्रिंटेड पैंट्स को मैच करके आप ग्लैमरस लुक पा सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें